Advertisment

किस किस सेलिब्रिटी ने कोरोना वैक्सीन लगवाली है ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ भारत सरकार का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। भारत में सभी लोग भारत बायोटेक की बनी स्वदेशी कोवैक्सीन को ही अपना रहे हैं और इसकी शुरुवात खुद भारत के प्राइम मिनिस्टर मोदी ने की है। आज हम बात करेंगे किस किस सेलिब्रिटी ने वैक्सीन लगवाली है -
Advertisment


शिल्पा शिरोड़कर बानी वैक्सीन लग आने वाली पहली एक्ट्रेस



शिल्पा शिरोड़कर को ये वैक्सीन इंडिया में नहीं UAE में लगी। शिल्पा बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हैं और ये वो पहली अभिनेत्री हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है। शिल्पा ने इनके करियर की शुरुवात 1989 में की थी। इन्होने कई फिल्मों में काम किया जैसे कि किशन कन्हैया , त्रिनेत्र , हम ,दिल ही तो है , आखें , पहचान , कॉपी किशन और कई यादगार फिल्में।
Advertisment




इन्होने इनका एक्सपीरियंस इंस्टाग्राम पर एक फोटो एक ज़रिये बताया और इन्होने लिखा कि " वैक्सीन लगवा लिया है और अब सुरक्षित हूँ थैंक यू UAE "। तब से ही शिल्पा की ये तस्वीर इंस्टा पर वायरल हो रही थी और सभी लोग उनको बधाइयां दे रहे हैं।

Advertisment

नीना गुप्ता



नीना गुप्ता ने वैक्सीन लगवाते समय के वीडियो उनके सोशल मीडिया पर साँझा की थी। इस वीडियो में नीना बहुत ही फनी एक्सप्रेशन देती नज़र आयीं। नीना ओल्ड ऐज ग्रुप में आती हैं । इसलिए इन्हे जल्दी ही वैक्सीन मिल गयी। भारत में जो लोग 50 से ऊपर की उम्र के हैं उन्हें वैक्सीन जल्दी दी जा रही है क्योंकि इन लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है।
Advertisment


नीना गुप्ता ने वैक्सीन लगवाने के बाद हिंदुजा अस्पताल को धन्यवाद कहा।



वीडियो में नीना यह कहती नज़र आयीं "लग रही है वैक्सीन. बहुत डर लग रहा है. मैं लगवाने आई हूं. मम्मी." इसके बाद वो थोड़ी देर में कहती हैं "ठंडा-ठंडा लग रहा है । फिर वो अपन मास्क उतर कर कहती हैं " डन "। नीना गुप्ता की उम्र 61 साल है और वो इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहती हैं।
सेहत
Advertisment