Advertisment

ज्यादा चीनी खाने के नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update
चीनी हम अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में अधिक इस्तेमाल करते हैं कभी खाने के बाद मीठे में तो कभी संडे को आइसक्रीम में और रोज सुबह शाम चाय कॉफ़ी। चीनी खाने में जितनी अच्छी होती है इतने अच्छे इसके फायदे नहीं होते है। चीनी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होती है। ये कई बीमारियों को बढ़ावा देती है। मीठा हर किसी को बहुत पसंद होता है और वो बहुत चाव से खाते भी हैं। इसलिए अगली बार आप जब भी चीनी खाएं तो ध्यान रखें कि आप नियंत्रण में ही खाएं । कम चीनी से वजन जल्दी कम होता है और डाइबिटीस जैसी गंभीर समस्याओं से भी बचते हैं।

Advertisment

हार्ट की समस्या



ज्यादा चीनी का सेवन करने से ब्लड में हार्मफुल ब्लड फैट और ट्राइग्लिसराइड बढ़जाता है। इस से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है और आपको स्ट्रोक भी आ सकता है। इसलिए आप चीनी का कम सेवन करके इन खतरों से दूर रह सकते हैं।

Advertisment

डाइबिटीस



डाइबिटीस को कई लोग चीनी की बीमारी भी कहते हैं और डाइबिटीस होने का मुख्य कारण भी जरुरत से ज्यादा चीनी खाना ही होता है। इसलिए हमारे घर वाले अकसर कहते हैं कि ज्यादा चीनी मत खाओ वरना डाइबिटीस हो जाएगा। इसलिए अगर आपको डाइबिटीस सम्बन्धी समस्या हो चुकी है तो आप शुगर फ्री की गोली खाएं इस से आप मीठा भी खापाएँगे और आपके शरीर को नुकसान भी नहीं होगा ।

Advertisment

क्रोनिक इन्फेक्शन



चीनी के अधिक सेवन से कई बीमारियां होती है जिस में से एक है क्रोनस इन्फेक्शन। इस बीमारी से आपका इम्युनिटी सिस्टम कमज़ोर हो जाता है और आप का शरीर जल्दी ही किसी भी बीमारी की चपेट में आने लगता है।

अस्थमा और रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर



अगर आपको भी सांस सम्बन्धी बीमारी जैसे कि अस्थमा और रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर है तो आप चीनी को नियंत्रण में खाकर इस से राहत पा सकते हैं।
सेहत फ़ूड
Advertisment