New Update
हार्ट की समस्या
ज्यादा चीनी का सेवन करने से ब्लड में हार्मफुल ब्लड फैट और ट्राइग्लिसराइड बढ़जाता है। इस से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है और आपको स्ट्रोक भी आ सकता है। इसलिए आप चीनी का कम सेवन करके इन खतरों से दूर रह सकते हैं।
डाइबिटीस
डाइबिटीस को कई लोग चीनी की बीमारी भी कहते हैं और डाइबिटीस होने का मुख्य कारण भी जरुरत से ज्यादा चीनी खाना ही होता है। इसलिए हमारे घर वाले अकसर कहते हैं कि ज्यादा चीनी मत खाओ वरना डाइबिटीस हो जाएगा। इसलिए अगर आपको डाइबिटीस सम्बन्धी समस्या हो चुकी है तो आप शुगर फ्री की गोली खाएं इस से आप मीठा भी खापाएँगे और आपके शरीर को नुकसान भी नहीं होगा ।
क्रोनिक इन्फेक्शन
चीनी के अधिक सेवन से कई बीमारियां होती है जिस में से एक है क्रोनस इन्फेक्शन। इस बीमारी से आपका इम्युनिटी सिस्टम कमज़ोर हो जाता है और आप का शरीर जल्दी ही किसी भी बीमारी की चपेट में आने लगता है।
अस्थमा और रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर
अगर आपको भी सांस सम्बन्धी बीमारी जैसे कि अस्थमा और रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर है तो आप चीनी को नियंत्रण में खाकर इस से राहत पा सकते हैं।