Clitoral stimulation : जानिए, कैसे ये महिलाओं के orgasm का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है

author-image
Swati Bundela
New Update
Clitoral stimulation in Hindi 

औरतों के लिए orgasm मुश्किल क्यों है?


ऐसा माना जाता है कि आदमियों की तुलना में महिलाओं को orgasm जल्दी नहीं आता है ,लेकिन ऐसा क्यों है? आदमियों में orgasm के लिए आपको उनके पीनस को स्टिमुलेट करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि महिलाओं में orgasm का काउंटर पार्ट क्या है? महिलाओं में orgasm वजाइना से नहीं बल्कि "clitoris" से होता है। क्लिटरिस आपकी वजाइना के अंदर वल्वा के ऊपर एक छोटा सा मटर के दाने के आकार का होता है। क्लिटरिस महिलाओं में orgasm का काउंटर पार्ट होता है।

आपको orgasm कैसे होगा?


- टच कर के
- रब कर के
- स्टिम्युलेशन के ज़रिये

Clitoris क्या है?


क्लिटरिस आपको देखने में आपको मटर के दाने जैसा लगता है ,लेकिन असल में वह बहुत बड़ा होता है , वह लगभग आपकी हथेली के बराबर होता है। क्लिटरिस आपकी वजाइना का इंटरनल पार्ट होता है ,जिस वजह से आप उसे देख नहीं सकते और ये फीमेल orgasm में मदद करता है।

क्लिटोरल स्टिम्युलेशन (Clitoral stimulation in Hindi )


Clitoral stimulation : जानिए, कैसे ये महिलाओं के orgasm का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। ऐसा नहीं है की किसी को भी पेनेट्रेटिव सेक्स से orgasm नहीं होता ,लेकिन ज्यादातर महिलाओं को क्लिटोरल स्टिम्युलेशन के ज़रिये ही orgasm आता है। यह टचिंग ,सकिंग ,लिकिंग ,प्रेशर आदि के ज़रिये किया जा सकता है। Clitoral stimulation in Hindi 
सेहत Clitoral stimulation in Hindi