Common Fears About Sex: महिलाओं में सेक्स को लेकर डर की भावना क्यों है?

author-image
Swati Bundela
New Update


Common Fears About Sex: सेक्स में सुकून, रोमांच और आनंद है। अपने पार्टनर को खुद को पूरी तरह सौंप देना अपने आप में एक बहुत थ्रिल का काम है। लेकिन महिलाओं और पुरुषों में इसे लेकर कुछ डर होते हैं, जो वे खुल के नहीं बता पाते। खास कर जो फर्स्ट टाइम सेक्स को एक्सपीरियंस कर रहे हो उनके मन में अजीबोगरीब सवाल उठते हैं। महिलाओं में भी सेक्स की पुरानी अवधारणा को लेकर कई डर होते हैं।आईये जाने क्यों महिलाएं सेक्स को लेकर डरी होती हैं? आखिर क्या है इस डर का कारण - 

Advertisment

Common Fears About Sex: महिलाओं में सेक्स को लेकर डर की भावना क्यों है?


परफॉरमेंस एंग्जायटी है बड़ा रीज़न

महिलाओं में सेक्स को लेकर वैसे तो कई डर हैं,लेकिन इस डर के लिए परफॉरमेंस एंग्जायटी सबसे बड़ा रीज़न साबित हुई है। अपने पार्टनर से सम्बन्ध बनाते समय महिलाओं के मन में काफी सवाल चलते रहते हैं, जिनमें से एक यह भी की क्या वो अपने पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगी? क्या उनका पार्टनर उनसे खुश होगा? ऐक्टिव सेक्स लाइफ़ वाले ज़्यादातर जोड़े बिस्तर पर अपनी संतुष्टि से अधिक पार्टनर के सैटिसफ़ेक्शन की परवाह करते हैं। पर पार्टनर को संतुष्ट करने के बारे में लगातार सोचते रहने से आप बुरी तरह परफ़ॉर्मेंस एंग्ज़ायटी का शिकार हो सकते हैं।अपने ऊपर बेवजह अच्छा परफॉर्म करने का प्रेशर आपके सेक्स लाइफ को ख़राब कर सकता है।

प्रेगनेंसी का डर

एक कपल अपनी फॅमिली प्लानिंग किस हिसाब से करना चाहता है ये दोनों पार्टनर्स पर डिपेंड करता है।ऐसे में वो महिलाएं जो प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती सेक्स करने से डरती हैं। और जब मन में प्रेग्नेंट होने का डर बैठ जाता है तो इससे उनकी परफॉरमेंस पर बुरा असर डालता है यही नहीं फिर वो सेक्स को अच्छे से एन्जॉय भी नहीं कर पातीं। लेकिन कंडोम से इस मुश्किल का हल निकल सकता है। अगर सही तरीके से कंडोम का इस्तेमाल किया जाये तो प्रेगनेंसी के चान्सेस कम हो जाते हैं।

परफेक्ट फिगर न होने का डर

Advertisment

कई महिलाओं को सेक्स से पहले ये डर सताता है कि उनकी फिगर अगर पार्टनर के एक्सपेक्टेशन पर खरी न उतरी तो क्या होगा? महिलाएं इस चिंता में घुली जाती हैं कि उनका फ़िगर परफ़ेक्ट नहीं हुआ तो शायद पार्टनर उनसे इम्प्रेस होने की बजाए अपसेट हो जाये। यह चिंता डर में कन्वर्ट हो जाती है, जिसके चलते उनका कॉन्फ़िडेंस ख़त्म हो जाता है।लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है कि हर किसी के अंदर कोई न कोई कमी होती है। प्यार सिर्फ शारीरिक ही नहीं होता। पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है तो उसे इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा कि आपका फिगर कैसा है।





रिलेशनशिप