Advertisment

Controversial Rape Dialogues In Movies: रेप से जुड़े कंट्रोवर्सिअल डयलॉग जिन्हें अनदेखा कर दिया गया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


Controversial Rape Dialogues In Movies: महिलाओं को लेकर, उनकी बॉडी को लेकर पहले से ही प्रीडेटरमाइंड थॉट्स सोसाइटी में तैयार रहते है। ऐसे में रेप जैसे सेंसिटिव टॉपिक जिसके दर्द को पीड़ित के इलावा कोई नहीं समझ सकता आज हर जगह हंसी मजाक का एक टॉपिक बना हुआ है। "Felt Like Rape Women" सलमान खान के सुलतान की फिल्म को लेकर कहे शब्दों पर जितनी कंट्रोवर्सी हुईं उतनी शायद की निम्नतलिखत मूवीज में रेप को लेकर कहे गए डायलॉग्स पर हुई हो क्योंकि यह सब हंसी मजाक में और इन डायरेक्टली कहे गए है पर क्या फर्क पड़ता है?

Advertisment

जनता तो एंटरटेन हुई है पर उसी जनता के दिमाग में रेप को लेकर गलत धारणाएं इन्हीं फिल्मों से बन रही है। आईए जानते है ऐसे ही रेप से जुड़े कंट्रोवर्सिअल डयलॉग जिन्हें अनदेखा कर दिया गया।

Controversial Rape Dialogues In Movies- 


Advertisment

1. Badrinath Ki Dulhania

बद्रीनाथ की दुल्हनिया में जब वरुण धवन यानि बद्री को सिंगापुर में किडनैप करके मोलेस्ट किया गया, उसके कपड़े उतारे गए, यह बात जब उसने अपने दोस्तों को बताई। यह सब सुनकर वो हसने लगे और मजाक बनाने लगे, यह हमारे समाज की उस सोच को दिखाता है जो स्वीकार नहीं कर रहा कि "मेन रेप भी रेप ही होता है"। वह भी दर्द से गुजरे है जिस से एक औरत गुजरी है।

2. 3 Idiots

Advertisment

3 Idiots फिल्म दोस्ती तीन दोस्तों पर बेस्ड है जो एजुकेशन सिस्टम को नई दिशा देने की कोशिश करते है। एक स्पीच के दौरान जब आमिर खान जब स्पीच में "चमत्कार" की जगह "बलात्कार" कर देते है तो पूरी ऑडियंस लोटपोट होकर हसती है पर क्या यह सच में फनी है? बलात्कार को हंसी मजाक में लेना उस दर्द से गुजर चुके लोगो की भावनाओं को आहत करना है।

3. Grand Masti 2

"बलात्कार से याद आया मेरी बीवी कहाँ है?" यह डायलॉग को सुनकर काफी लोगों को हंसी आयी पर इसमें इनडायरेक्टली मैरिटल रेप पर तंग कसा गया है। औरत को शादी के बाद सेक्स इंस्ट्रूमेंट की तरह की देखा जाता रहा है। "वह सुबह से लेकर शाम तक घर के काम रहे और रात को पति को प्रसन करें यही उसका धर्म है चाहे उसकी इच्छा हो या ना हो" ऐसा गलत संदेश मिलता है। यारी दोस्ती पर बेस्ड इस फिल्म का रुख एक्चुअल स्टोरी से हटा हुआ मिला।

Advertisment

4. Pati, Patni Aur Woh

इस फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उसमे कार्तिक आर्यन के इस डयलॉग की काफी आलोचना हुई जिसमें वो कहते नजर आए रहे है कि "पत्नी से सेक्स की मांग करे तो भिखारी, बीवी को सेक्स ना दे तो हम अत्याचारी और अगर किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर ले तो हम बलात्कारी"। मैरिटल रेप पर तंग कसना, उसका मजाक उड़ाना गलत है पर क्या फर्क पड़ता है?

5. Shootout At Wadala

Advertisment

इस फिल्म के इस डयलॉग मुनीर के कहे शब्द "मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हुँ, रेप भी, अगर आइटम अच्छी लगती तो। इस डयलॉग को फिल्म में शामिल करना रेप को एक नार्मल एक्ट दिखाने जैसे रहा और "अगर आपको कोई पसंद आए तो जोर-जबर्दस्ती, रेप तक करना जायज़ है" का संदेश देता यह डयलॉग पूर्ण रूप में गलत है।


सोसाइटी
Advertisment