New Update
कोरोना एटीएम बैंक सावधानी
अगर एटीएम के कमरे में कोई व्यक्ति पहले से मौजूद है और वह एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर रहा है, तो एटीएम में न जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग रखना बहुत आवश्यक है। बैंक में भी किसी व्यक्ति से 2 गज दूरी पर खड़े रहें।
इसके अलावा एटीएम या बैंक में जाने से पहले और बाहर निकलते वक्त भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल हमेशा करते रहना ज़रूरी है।
एटीएम रूम या बैंक में अलग-अलग जगहों को छूने से बचें। बैंक में भी किसी भी काउंटर और उस पर बैठे व्यक्ति से दूर रहें। हो सके तो ग्लव्स पहनकर जाएं।
अगर आप फ्लू, खांसी, या सर्दी-जुकाम से जूझ रहे हैं, तो एटीएम का इस्तेमाल या बैंक में जाने से बचें। ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं तो तुरंत अपनी जांच कराएं।
खांसते और छींकते समय अपने मुंह को बाजू या रुमाल से ढक लें। यह बेहद जरूरी है। इससे आपके मुंह के जर्म्स किसी और को नहीं लगेंगे। इसके बाद अपने हाथों को धो लें या सैनिटाइज कर लें ताकि जर्म्स कही और न लगे।
बैंक या एटीएम जाते समय मास्क लगाना ना भूलें। आप अपने घर से यदि कहीं बाहर जा रहे हैं तो मास्क सबसे ज्यादा ज़रूरी है। मास्क आपको जर्म्स नहीं लगने देता। बैंक या एटीएम के कमरे में इस्तेमाल किए गए टिश्यू या मास्क को इधर-उधर न फेंके।
जितना हो सके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही करें। बैंक या एटीएम तभी जाएं जब अति-आवश्यक काम हो। आप पेटीएम, फोन पे, भीम, अमेजन पे, गूगल पे आदि ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं कोरोना एटीएम बैंक सावधानी
1) सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना एटीएम बैंक सावधानी
अगर एटीएम के कमरे में कोई व्यक्ति पहले से मौजूद है और वह एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर रहा है, तो एटीएम में न जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग रखना बहुत आवश्यक है। बैंक में भी किसी व्यक्ति से 2 गज दूरी पर खड़े रहें।
2) सैनिटाइज करें
इसके अलावा एटीएम या बैंक में जाने से पहले और बाहर निकलते वक्त भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल हमेशा करते रहना ज़रूरी है।
3) अन्य कहीं ना छुएं
एटीएम रूम या बैंक में अलग-अलग जगहों को छूने से बचें। बैंक में भी किसी भी काउंटर और उस पर बैठे व्यक्ति से दूर रहें। हो सके तो ग्लव्स पहनकर जाएं।
4) खांसी, सर्दी या जुकाम
अगर आप फ्लू, खांसी, या सर्दी-जुकाम से जूझ रहे हैं, तो एटीएम का इस्तेमाल या बैंक में जाने से बचें। ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं तो तुरंत अपनी जांच कराएं।
5) मुंह को ढक लें
खांसते और छींकते समय अपने मुंह को बाजू या रुमाल से ढक लें। यह बेहद जरूरी है। इससे आपके मुंह के जर्म्स किसी और को नहीं लगेंगे। इसके बाद अपने हाथों को धो लें या सैनिटाइज कर लें ताकि जर्म्स कही और न लगे।
6) मास्क को हमेशा पहनें
बैंक या एटीएम जाते समय मास्क लगाना ना भूलें। आप अपने घर से यदि कहीं बाहर जा रहे हैं तो मास्क सबसे ज्यादा ज़रूरी है। मास्क आपको जर्म्स नहीं लगने देता। बैंक या एटीएम के कमरे में इस्तेमाल किए गए टिश्यू या मास्क को इधर-उधर न फेंके।
7) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें
जितना हो सके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही करें। बैंक या एटीएम तभी जाएं जब अति-आवश्यक काम हो। आप पेटीएम, फोन पे, भीम, अमेजन पे, गूगल पे आदि ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।