Corona Patient In Byculla Jail Mumbai: मुंबई के भायखला महिला जेल में 39 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इनमें से कुछ बच्चे भी है। जेल में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिलने के बाद उन्हे तुरंत आइसोलेशन केंद्र में भेजा गया।
कोरोना पॉजिटिव कैदियों में गर्भवती महिला भी शामिल
जानकारी के अनुसार मुंबई महानगर पालिका ने 120 कैदियों और स्टाफ के कोरोना टेस्ट करवाए थे जिनमें से 39 महिला कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जितने भी कैदी कोरोना से संक्रमित थे उन सब को जेल से बाहर निकाला गया और उन्हें आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया है। इन कैदियों में से एक महिला गर्भवती थी जिसे महानगर पालिका ने हॉस्पिटल में भर्ती किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपडेट दिया है की पिछले 1 दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना की संख्या 3 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 5.61 करोड़ टीके लगाए गए हैं और पिछले 24 घंटों में मिले आंकड़ों के मुताबिक 68.43 लाख डोज लग चुके है।
4 अक्टूबर से महाराष्ट्र में खोले जाएंगे स्कूल
महाराष्ट्र में कोरोना के पेशेंट बढ़ने के बावजूद स्कूल शुरू करने का निर्णय महाराष्ट्र सरकार ने लिया है। जिसके मुताबिक महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर से स्कूल खुल जाएंगे। इसकी मंजूरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी है। खबर के मुताबिक ग्रामीण भागों में पांचवी से बारहवीं कक्षा तक और शहरी भागों में आठवीं से बारहवीं तक कक्षाएं फिर से शुरू हो जाएगी।
सरकार ने कहा है कि वह बच्चों को फिर से स्कूल लाने का प्रयास करेंगे, लेकिन जब तक विद्यार्थियों के माता-पिता इसकी सहमति नहीं देते तब तक बच्चे स्कूल नहीं आ सकते ऐसा भी कहा गया है। जिन बच्चों को उनके माता-पिता स्कूल आने के लिए सहमति नहीं देंगे वह बच्चे ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर सकते हैं।