Advertisment

कोरोना की तीसरी लहर है खतरनाक - चेतावनी दे रहे साइंटिस्ट और सरकार

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना की दूसरी लहर ने फ़िलहाल पूरे भारत देश में दहशत मचाकर रखी है। रोजाना हज़ारों लोग मर रहे हैं कभी ऑक्सीजन की कमी से तो कभी मेडिकल ट्रीटमेंट समय पर न मिलने पर। जैसे हर चीज़ की तीन स्टेज होती है उसी तरह कोरोना की अभी दूसरी चल रही है और साइंटिस्ट और सरकार तीसरी की चेतावनी दे रहे हैं।
Advertisment


1. कोरोना की तीसरी लहर टाली नहीं जा सकती है -



सरकार ने कई साइंटिस्ट से सलाह मशोहरा किया और उसके बाद ये सामने आया है कि कोरोना की तीसरी लहर आना तय है और ये टाली नहीं जा सकती है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ये आखिरी लहर कब और कैसे आएगी। ऐसे में शुरू से ही सावधानी बरतना जरुरी है।
Advertisment


2. सतर्कता ज्यादा बरतने की जरुरत है -



भारत सरकार द्वारा अभी
Advertisment
कोरोना का टीकाकारन भी जोरो शोरों पर है। इसलिए सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और घरों में बंद होजाए।  जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर पहली से 4 गुना ज्यादा खतरनाक थी उसी तरह तीसरी भी दूसरी से कई गुना खतरनाक होगी। ऐसे में सतर्कता बरतना बहुत जरुरी है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है जैसे कि -

3. प्रीकॉशन्स फॉलो करते रहें

Advertisment


प्रीकॉशन्स फॉलो करते रहें कई लोगों को ये गलत फैमिली है कि वैक्सीन लगने के बाद आपको कोरोना का कोई खतरा नहीं है। ऐसा नहीं है वैक्सीन लगने के बाद भी आपको सभी प्रीकॉशन्स फॉलो करना है भीड़ भाड़ वाली जगह से बचना है और मास्क और सैनिटाइज़र इस्तेमाल करते रहना है। क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन असर करने में भी शरीर में कुछ वक़्त लगता है।

4. ट्रेवल करने से बचें



आप वैक्सीन लगवाने के बाद एकदम निष्फिक्र होकर ट्रेवल चालू न कर दें और आराम करें। डॉक्टरों द्वारा वैक्सीन के बाद ट्रेवल करने से बचने के लिए कहा गया है। वैक्सीन लगने के कुछ दिनों तक आप कसरत या जिम न ही करें और शरीर को पूरे तरीके से आराम करने दें। ताकि आपको कमज़ोरी और चक्कर आने जैसी समस्या न हो।
सेहत हेल्थ कोरोना की तीसरी लहर
Advertisment