Advertisment

क्या कोरोनावायरस के समय में सेक्स सेफ है? जानिए हमारे एक्सपर्ट से

author-image
Swati Bundela
New Update
भारत में लॉकडाउन की स्थिति के बीच बहुत से लोग ऐसे हैं जो वर्क फ्रॉम होम में व्यस्त हैं पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका काम कुछ समय के लिए बंद हो गया है और वो अब काफी फ्री है। अब इस बीच ऐसे कुछ कपल्स भी हैं जो लॉकडाउन के बीच घर में बोर हो रहे हैं क्योंकि अब उनके पास एक दूसरे के साथ बिताने के लिए काफी समय है। पर क्या इस डेंजरस पान्डेमिक के समय में सेक्स करना सेफ है ?  हमने कोरोनावायरस और सेक्स से सम्बंधित सवालों के जवाब जानने के लिए Gynaecologist डॉ.शिवानी गोयल और डॉ सुरूचि देसाई से बात की और पता लगाया जो आप सोच रहे हैं कि कोरोनोवायरस में सेक्स करना हानिकारक है या नहीं.
Advertisment


क्या सेक्सुअल ट्रांसमिशन (Sexual transmission) पॉसिबल है?



"अब तक," डॉ. गोयल कहती हैं, "कोरोनोवायरस सेक्सुअली ट्रांसमिट नहीं हो सकता है। यह वजिना से या अनल सेक्स के माध्यम से नहीं फ़ैल  सकता है। लेकिन अनल की पतली लेयर के कारण अनल सेक्स सही नहीं है जिससे ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि कोरोनावायरस में सेक्स सेक्स के कारण वायरस के ट्रांसमिशन का दावा करने वाली कोई स्टडी या रिसर्च नहीं हैं। "
Advertisment




डॉ. देसाई कहती हैं, “ Covid -19 वायरस से संक्रमित लोगों के सैम्पल्स में पाया गया है। हालांकि, यह अभी तक सीमेन या वैजिनल फ्लूइड में नहीं पाया गया है। ”

Advertisment

"आप अपने सबसे सुरक्षित सेक्स पार्टनर हैं। मास्टरबेशन से Covid -19 नहीं फैलता, अगर आप अपने हाथों (और किसी भी सेक्स खिलौने) को सेक्स से पहले और बाद में कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोते हैं। " - डॉ. सुरूची  कोरोनावायरस और सेक्स के विषय मे बताती हैं



और पढ़ें: मिलिए केरल की नर्स से जो बिना वेतन के कोरोनावायरस मरीज़ों का इलाज करती हैं
Advertisment


इंटिमेसी (Intimacy) से जुड़े रिस्क



"वैसे तो सोशल डिस्टन्सिंग ही Covid -19 से बचने का एकमत्र उपाए है। हमें सलाह के अनुसार एक दूसरे से लगभग छह फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए। यह वायरस रेस्पिरेटरी ड्रॉप्लेट्स के माध्यम से होता है। अगर आप घर के अंदर अपने पार्टनर के साथ हैं, जिसे आप जानते हैं कि वह घर पर ही रहता है, बाहरी दुनिया से उसका कोई कांटेक्ट नहीं है और उसका टेस्ट नेगेटिव है तो इंटिमेसी हानिकारक नहीं है। लेकिन अगर आप में से कोई भी बाहर जा रहा है या बाहरी लोगों से मिल रहा है तो इंटिमेसी इतनी सुरक्षित नहीं है, ”डॉ. शिवानी कहती है।
Advertisment




डॉ. सुरूची, जो मुंबई के नानावती सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में काम करती हैं, उन्होंने बताया “आप अपने सबसे सुरक्षित सेक्स पार्टनर हैं। मस्टरबैशन से Covid -19 नहीं फैलता, अगर आप अपने हाथों (और किसी भी सेक्स खिलौने) को सेक्स से पहले और बाद में कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोते हैं। "

Advertisment

कोरोना समय में सेफ सेक्स



डॉ. गोयल कहते हैं, “सबसे पहले तो इंटिमेसी को अवॉयड ही करें। यह वो समय है जब वायरस के ट्रांसमिशन का मुकाबला करने के लिए इकलौता उपाय सिर्फ सोशल डिस्टन्सिंग ही है। लेकिन अगर आप इसके लिए बहुत ज़्यादा इंटरेस्टेड है, तो इसे केवल अपने होम पार्टनर  के साथ ही करें, इस समय कोई भी नया साथी बेहतर नहीं है। जैसे, ट्रांसमिशन का सेक्स मोड अभी तक नहीं स्थापित किया गया है, लेकिन हम जानते हैं, यह कुछ हद तक असुरक्षित है क्योंकि कोरोना रेस्पिरेटरी ड्रॉप्लेट्स के ज़रिये ट्रांसमिट होता है और किसिंग इंटिमेसी का एक हिस्सा होता है जिससे कोरोनावायरस होने का खतरा रहता है । "

Advertisment


डॉ. देसाई ने साफ़ करने की ज़रूरत के बारे में बताया हैं, "कंडोम और डेंटल डैम्स सलाइवा या फैसेस के कांटेक्ट को कम कर सकते हैं, खास तोर पर ओरल या अनल सेक्स के दौरान। सेक्स से पहले और बाद में हाथ धोना पहले से ज्यादा जरूरी है। कम से कम 20 सेकंड के लिए हमे साबुन और पानी से हाथ धोने चाहिए। ”



और पढ़ें: कोरोनावायरस से बचने के कुछ टिप्स
सेहत Coronavirus coronavirus and sex कोरोनावायरस
Advertisment