Advertisment

''1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर का हर व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लगवा पाएगा'' - प्रकाश जावड़ेकर

author-image
Swati Bundela
New Update
1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर का हर व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लगवा पाएगा : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर का हर व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लगवा पाएगा। ''मैं 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति से अनुरोध करता हूँ कि वो अपना नाम रजिस्टर करवाएँ और खुद को कोविड-19 वैक्सीन लगवा लें। हमारे पास कोविड-19 वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इस मामले में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।''
Advertisment
COVID-19 vaccination latest news in hindi



साथ ही, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत में कुल 4.85 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है। ''पिछले 24 घंटों में, 32.54 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगी। फ़रवरी के महीने में कोविड-19 वैक्सीन लगने का दैनिक औसत (daily average) लगभग 3.50 लाख रहा और मार्च में यह बढ़कर 15 लाख हो गया है।''
Advertisment


As per the advice by scientists & world scientist bodies, 2nd dose can be administered b/w 4th & 8th week, particularly for COVISHIELD. We appeal that all above 45 should take vaccine as early as possible that will provide them shield against Corona: Union Minister P Javadekar pic.twitter.com/K08tysFgFz



— ANI (@ANI) March 23, 2021


इससे पहले देशभर में हेल्थकेयर वर्करस् का टीकाकरण 2021 के बीच जनवरी से रफ्तार से शुरू किया गया था। और 1 मार्च  से देशभर में 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए और बीमारी से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए, टीकाकरण शुरू किया गया । इस टीकाकरण की शुरुवात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई।



पीएम द्वारा वैक्सीन की पहली डोज लेने पर भारत बायोटेक ने ट्वीट करके कहा था - ''नरेंद्र मोदी जी आपकी कोरोना वैक्सीन लेने की पहल पूरे भारत के लोगों को इसे लेने के लिए प्रेरित करेगी। अपने कार्यों के माध्यम से, आपने एक आत्मानिर्भर भारत के निर्माण के लिए अपनी उल्लेखनीय प्रतिबद्धता दिखाई है, हम सभी मिलकर कोराना से लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।''
COVID-19 vaccination latest news in hindi
Advertisment