क्या पीरियड्स में COVID -19 वैक्सीन लगाना सुरक्षित है?

author-image
Swati Bundela
New Update

आइए डॉ. सुदेश्ना रे जाने कि क्या हमें पीरियड्स में कोविड-19 वैक्सीन लगानी चाहिए?

Advertisment

इस बात के पीछे कोई साइंटिफिक लॉजिक नहीं है कि वैक्सीन और पीरियड्स एक-दूसरे से रिलेटेड है या पीरियड के दौरान वैक्सीन नहीं लगानी चाहिए। इसके निम्न 4 कारण हैं -

1) पीरियड्स नॉर्मल है


पीरियड्स एक नेचुरल, नॉर्मल और फिजियोलॉजिकल तरीका है, जिससे हम हर महीने अपने वुंब की लाइनिंग को शेड करते हैं। इसका हमारी इम्यूनिटी से या फिर हमारे सिस्टम में किसी भी बदलाव से कोई संबंध नहीं है। यह हमारे शरीर में कोई चेंज नहीं लाता और हमारी इम्यूनिटी पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं होता।

2) वैक्सीन प्रोहिबिशन


पीरियड्स के दौरान किसी भी तरह की वैक्सीन लगवाना में कोई रोक नहीं है। इसका मतलब ये है कि पीरियड्स के दौरान कोविड-19 वैक्सीन लगवाना भी सुरक्षित है।

3) अन्य ऑर्गेनाइजेशन


किसी भी प्रकार की अन्य मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन जैसे FOGSI, RCOG, या The American College यह दावा नहीं करते कि पीरियड के दौरान कोविड-19 वैक्सीन लगाने से हमारे शरीर को किसी भी प्रकार का कोई खतरा है।

4) साइंटिफिक डेटा पीरियड्स में COVID -19 वैक्सीन


ऐसा कोई साइंटिफिक डेटा नहीं है, जो यह साबित करें कि वैक्सीन लगवाने के बाद हमारे मेंस्ट्रुएशन फ्लो में कोई बदलाव नजर आ सकता है या वैक्सीनेशन से हमारी फर्टिलिटी पर असर पड़ता है।

किसी भी रयूमर्स या पोस्ट पर भरोसा ना करें और जितना जल्द हो सके वैक्सीन लगवाएं।

** डॉ. सुदेश्ना रे पिछले 23 सालों से एक सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट है।
#पीरियड्स पीरियड्स में COVID -19 वैक्सीन वीमेन हेल्थ हेल्थ