Advertisment

कोविड की वैक्सीन घटाती है ट्रांसमिशन का खतरा। जानिये कैसे ?

author-image
Swati Bundela
New Update
जब से कोविड की वैक्सीन विश्व भर में मिलने शुरू हुई है सबसे बड़ा सवाल लोगों के मैं में यहीं रहा है की क्या ये ट्रांसमिशन का खतरा घटाती है की नहीं। शुरुवाती दिनों में वैज्ञानिकों ने इस विषय पर कुछ ज़्यादा टिपण्णी नहीं की। पर अब धीरे धीरे इसके फायदें और नुकसान सामने आ रहे हैं।
Advertisment


कोविड की वैक्सीन पहला मकसद है इन्फेक्शन रोकना



Advertisment
वैक्सीन का पहला मकसद है लोगों को कोविड के इन्फेक्शन से बचाना और बीमारी से दूर करना है। जिसमें ये काफी हद तक सफल भी हुआ है। कोविड के लक्षणों पर वैक्सीन की प्रभावकारिता क्लीनिकल ट्रायल्स के हिसाब से 50 प्रतिशत (Sinovac) से लेकर 95 प्रतिशत (Pfizer/BioNTech) तक रेंज कर रही है। ऐसी ही अच्छी प्रतिक्रिया विश्व भर के वैक्सीन निर्माण कंपनियों से मिली है।

कोविड की वैक्सीन घटाती है ट्रांसमिशन

Advertisment


ये पाया गया है की पीफिज़ेर और एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन से ट्रांसमिशन का खतरा कम से कम 60 प्रतिशत तक घटता है। इजराइल में भी एक स्टडी में पाया गया की जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उनसे कोविड का ट्रांसमिशन उन लोगों के मुकाबले कम है जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी।

कोविड से ट्रांसमिशन की ये बात ज़रूरी क्यों

Advertisment


अगर हर इंसान अपने आप को वैक्सीन लगवा लेता है तो इससे न सिर्फ वो अपने आप को बचा रहा है बल्कि महामारी की इस चेन को भी रोक रहे है। अगर हम कम्युनिटीज में ट्रांसमिशन के खतरे को कम कर ले तो इससे हम अपने आस पास के वृद्ध और बच्चों का और बेहतर ख्याल रख पाएंगे।

कोविड की वैक्सीन की लिमिटेशन

Advertisment


भारत की तरह आज दुनिया में बहुत जगह कोविड के नए स्ट्रेन देखने को मिल रहे हैं। इससे वैक्सीन हमें तभी ही बचा सकता है जब हम अपनी इम्युनिटी को भी साथ ही साथ स्ट्रांग रखें। अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए जितनी ज़रूरी वैक्सीन है उतनी ही ज़रूरी है हमारी इम्युनिटी।

कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें



जिस तरह कोविड के नए स्त्रैंस सामने आ रहे हैं ये बहुत ज़रूरी है की हम अपने आपको वैक्सीन लगवायें और साथ ही साथ सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल्स का सही से पालन करें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी भले ही हमें कोविद प्रोटोकॉल्स का सही से पालन करना होगा तभी हम जल्द से जल्द इस महामारी को ख़त्म कर पाएंगे।
सेहत
Advertisment