Advertisment

कविशील्ड और कोवैक्सीन मिक्स डोज़ से होगा बेहतर प्रोटेक्शन (Covishield-Covaxin mix dose)

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबाडी कितने दिन तक रहती है?


इटालियन टाउन में एक शोध किया गया जिस में सामने आया कि कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद आपके शरीर में 9 महीने तक इसकी एंटीबॉडी रहती है। इसका मतलबा ये नहीं है कि इसके बाद आप बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं इसका मतलब हैं कि 9 महीने तक सबसे स्ट्रांग एंटीबॉडीज़ रहती हैं। शोध में ऐसा देखा गया कि 98 % लोग जिन को कोरोना मार्च के महीने में हुआ था उनमें नवंबर के महीने हाई लेवल एंटीबॉडी पाए गए।
Advertisment

क्या अलग अलग वैक्सीन से अलग अलग एंटीबॉडी बनती हैं?


फिल्हाल इंडिया में तीन वैक्सीन सभी को दी जा रही हैं कोविशील्ड,
Advertisment
कोवैक्सीन और स्पुतनिक। इसके अलावा कई और वैक्सीन पर भी गौर की जा रही है जैसे कि Pfizer और AstraZeneca। हाल में एक लांसेट स्टडी में ऐसा सामने आया है कि Pfizer और AstraZeneca से बनने वाली इम्युनिटी 10 हफ्ते यानि 2 से 3 महीने में 50% कम हो जाती है।

जब Pfizer और AstraZeneca वैक्सीन लगती हैं तब इनका असर बहुत ज्यादा रहता है और उसके बाद धीरे धीरे बहुत कम रह जाता है। ऐसा होने से यह वैक्सीन ज्यादा समय तक असरदार नहीं होंगी। जो भी Pfizer और AstraZeneca वैक्सीन लगवाता है उसको बूस्टर शॉट बाद में जरूर पड़ेगी इम्युनिटी कम हो जाने के कारण से।
Advertisment


सरकार ने कई साइंटिस्ट से सलाह मशोहरा किया और उसके बाद ये सामने आया है कि कोरोना की तीसरी लहर आना तय है और ये टाली नहीं जा सकती है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ये आखिरी लहर कब और कैसे आएगी। ऐसे में शुरू से ही सावधानी बरतना जरुरी है।
सेहत
Advertisment