Advertisment

दलाई लामा चाहते हैं कि महिलाऐं लेडरशिप रोल्स में आएं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कुछ समय पहले, दलाई लामा ने भी कहा कि महिलाओं को ज़्यादा-से-ज़्यादा लीडरशिप रोल अदा करने चाहिए। उनका कहना है की "मैं महिलाओं को ज़्यादा-से-ज़्यादा लीडरशिप रोल्स लेने का आग्रह करता हूँ। प्यार व कम्पैशन को बढ़ावा देने के लिए हमें आपकी ज़रुरत है। मेरा सपना पूरा कीजिये - कि दुनिया के 200 देश महिलाएं चलाएंगी। युद्ध, हिंसा, इकनोमिक व सोशल अन्याय कम होगा क्योंकि प्यार और कम्पैशन में ही शक्ति वास करती है।"

तो हमे आखिर क्या रोक रहा है?
Advertisment

सांसद में महिलाएं


हालांकि अब महिलाएं पहले के मुताबिक ज़्यादा राज्यों में पावर लिए हैं, लेकिन अभी भी ज़्यादातर देशों की सरकार में वह अंडर रेप्रेसेंटेटेड हैं। फरवरी 2019 में लिए गए डाटा के अनुसार सभी नेशनल पार्लिअमेंट्स की सिर्फ 24.3 प्रतिशत ही महिलाएं थी।
Advertisment

कॉर्पोरेट्स में महिलाएं


एक रिसर्च का कहना है कि "फार्च्यून 500 सीईओस में से केवल 4.9 प्रतिशत व एसएंडपी 500 सीईओस के दो प्रतिशत महिलाएं हैं, और यह आंकड़ा ग्लोबली कम होता जा रहा है।" हार्वर्ड बिज़नेस रिव्यु के एक रीसर्च का भी यह कहना है की "लीडरशिप रोल्स में महिलाओं को - अगर उनसे ज़्यादा नहीं - तो पुरुषों के जितना ही कम्पीटेंट माना जाता है।" इस रिसर्च के लिए महिलाओं को लीडरशिप रोल्स के लिए ओवरॉल परफॉरमेंस व अलग-अलग कम्पेटेन्सीस पर आँका गया था।
Advertisment

महिलाएं अपने आप को कम आंकती हैं


यह दुःख की बात है की जब उसी रिसर्च में खुद को रेटिंग्स देने की बारी आई, तो महिलाऐं सबसे ज़्यादा रेटिंग्स नहीं देतीं। महिलाऐं एक पोस्ट के लिए तब ही अप्लाई करती हैं जब उन्हें लगता है की वे पूरी तरह क्वालिफाइड हों, जबकि पुरुष तब भी कर देते हैं अगर वे उसके आसपास हों।
Advertisment

महिलाएं लीडरशिप को एक अलग नज़रिये से देखती है


65 प्रतिशत महिलाऐं मानती हैं की लीडर वह होता है जो अपनी नॉलेज शेयर करते हैं और कलीग्स से जुड़ते हैं ताकि बिज़नेस की मदद हो। जब महिलाऐं यह एट्टीट्यूड बिज़नेस में लाएं,वह ज़्यादा स्ट्रांग व इफेक्टिव लीडर बनती हैं।
Advertisment

महिलाएं अपने करियर अम्बिशन्स के बारे में बताने से हिचकिचातीं हैं


49 प्रतिशत महिलाओं के सामने 60 प्रतिशत पुरुष यह बताते हैं कि वह अपने करियर के लिए कंपनी से क्या एक्सपेक्ट करते हैं।
Advertisment

मीडिया अलग तरीके से रियेक्ट करती है


रिसर्च से सामने आया है कि 80 प्रतिशत मीडिया कंपनी फ़ैल हो जाने पर सीईओ को ब्लेम करती है, अगर वह महिला हो तो।
इंस्पिरेशन
Advertisment