डार्लिंग्स फिल्म के बारें में ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


आलिया भट्ट प्रोडूसर बन गयी है और अब अपने प्रोडक्शन हाउस के अंडर उनकी पहली मूवी बनने वाली है जिसका नाम है डार्लिंग्स। उनके प्रोडक्शन का नाम इटरनल सनशाइन है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सबसे पहले फिल्म मेकर करण जोहर ने उनका इस प्रोडक्शन जर्नी में स्वागत किया। डार्लिंग्स





जानिए फिल्म डार्लिंग्स के बारे में कुछ ज़रूरी बातें





Advertisment

1. ये एक माँ बेटी की जोड़ी की कहानी है जो इस दुनिया में अपनी जगह ढूंढ रहे हैं । यह डार्क कॉमेडी मुंबई में सेट है । माँ बेटी की जोड़ी मिडिल क्लास फैमिली से हैं और फिल्म में दिखाया जायेगा कि किस तरह वो अपने हालातों से लड़ती हैं और प्यार और हिम्मत ढूंढती हैं।





2. आलिया भट्ट ने कहा कि वो इस फिल्म के लिए बहुत एक्ससिटेड हैं क्यूंकि ये एक पावरफुल स्टोरी है। वो बहुत खुश हैं कि डार्लिंग्स उनकी प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है।





3. डार्लिंग्स फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने शाहरुख़ खान और गौरी खान के रेड चिल्लीज के साथ कोलैबोरेट किया है.





4. शेफाली शाह, विजय वर्मा, और रोशन मैथ्यू भी फिल्म का हिस्सा हैं





आलिया भट्ट का बॉलीवुड सफर





Advertisment

हमेशा से ही रूढ़ियों को तोड़ते हुए, आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से गली बॉय तक का लंबा सफर तय किया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक सुंदर चेहरे या बस एक आकर्षक अभिनेत्री नहीं उससे बहुत अधिक है। आलिया ने अपने अभिनय का कौशल हर जगह साबित किया है। आज आलिया बॉलीवुड का एक ख़ास चेहरा हैं और उन कुछ अभिनेत्रियों में से जिन्होंने बिना किसी बड़े हीरो के 100 करोड़ की फ़िल्म दी है। तो, यहां आलिया भट्ट द्वारा निभाए गए सात सबसे शक्तिशाली रोल्स के बारे में जानते हैं।





अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पोस्टर शेयर किया। और उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट 30 जुलाई की बताई।





डार्लिंग्स एंटरटेनमेंट