Advertisment

Dating Tips For Women: महिलाओं के लिए 5 डेटिंग टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Dating Tips For Women: पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाना एक बहुत ही प्यारा एहसास होता है। कुछ लोग पहली बार डेट के दौरान नर्वस रहते हैं। कई लोग पार्टनर को खुश करने के लिए डेटिंग की स्पेशल तैयारी करते हैं, पर सही मायने डेटिंग रिलेशनशिप के लिए बेहद जरूरी है। डेट पर जाने से दो लोग अपनी डेली लाइफ की टेंशन से सिर्फ स्ट्रेस फ्री ही नहीं महसूस करते, बल्कि एक-दूसरे को खास टाइम देते हैं। इस दौरान दो-लोग सिर्फ एक दूसरे से बात कर सकते हैं, एक दूसरे को जान सकते हैं, और साथ में हंस-बोल सकते हैं।

Dating Tips For Women: आइए जानते हैं, डेटिंग से जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स 



Advertisment

1. सलेक्टिव बनें



महिलाओं को सलेक्टिव होना जरूरी है। अपने रास्ते में आने वाले किसी भी आदमी के साथ बाहर न जाएं। उन पुरुषों को डेट करें, जिन्हें आप वास्तव में पसंद करते हैं, और आपके लायक हैं। अपनी पसंद क्लियर करें। इसके लिए किसी व्यक्ति को डेट न करें जितना अधिक समय आप अपनी पसंद पर बिताएंगे, आपके पास बेहतर डेटिंग अनुभव होगा। 

Advertisment


2. आपका डिसअग्रीमेंट



Advertisment

रिलेशन का पहला फेज़ बेहद आकर्षक और सुहाना होता है। प्रॉब्लम्स तब शुरु होती हैं, जब आप किसी बात पर अपनी डिसअग्री जताती हैं। ऐसी सिचुएशन में आप चाहती हैं, कि आपका पार्टनर आपको वैसे ही एक्सेप्ट करे जैसे आप सोच रही हैं, और बदले में आपको भी बिल्कुल ऐसा ही करना चाहिए।



3. भरोसा करना बहुत जरूरी है        

Advertisment


किसी भी रिश्ते में जितनी प्यार की जरुरत होती है, उतना ही भरोसा भी होना चाहिए। अगर आपके रिश्ते में शक नाम की चीज आ जाएगी, तो वो आपके रिश्ते को दीमक की तरह खा जाएगी। खासकर कि लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशन में। एक-दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी होता है। वरना आपका रिश्ता बहुत ही मुश्किल में पड़ सकता है। प्यार अगर कम भी हो. तो रिश्ते निभाए जा सकते हैं, लेकिन अगर भरोसा न हो तो रिश्तों को टूटने में ज्यादा समय नहीं लगता।



Advertisment

4. अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करे



अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताएं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच की मिसअंडरस्टैंडिंग दूर होगी, और आप एक दूसरे को अच्छे से समझ भी पाएंगे। ज्यादा टाइम देने से आप अपने पार्टनर की और भी ज्यादा केयर कर सकते हैं, जिससे आपके बीच की बॉडिंग भी मजबूत हो जाती है। आप साथ में कार्ड्स खेलें, बाहर घूमने जाएं, नई-नई चीजों को ट्राई करें, एक-दूसरे की मदद करें।

Advertisment


5. एक साथ करें मुश्किलों का सामना



एक साथ होने का मतलब है, हर सिचुएशन में साथ होना। अच्छे टाइम में भी और बुरे टाइम में भी। फिर चाहे परेशानी पैसों को लेकर हो, नौकरी को लेकर या कोई फॅमिली प्रॉब्लम, अगर इस तरह की हर सिचुएशन में आपका पार्टनर आपके साथ है, तो इसका मतलब है, कि वो आपको लेकर कमिटेड है।



सोसाइटी रिलेशनशिप
Advertisment