Deepika Padukone Gehraiyaan Film: गहराइयाँ फिल्म में सच्चाई दिखाकर क्या दीपिका पादुकोण ने लिया है रिस्क, जानिए कैसे?

author-image
Swati Bundela
New Update


Deepika Padukone Gehraiyaan Film: कुछ फिल्मों ऐसे मुद्दों पर बनाई जाती हैं जो कि बेहद जरुरी होते हैं। लेकिन जो कि उन मुद्दों के बारे में कोई बात नहीं करता है इसके बारे में बात करना रिस्की हो सकता है। ऐसी ही एक फिल्म दीपिका पादुकोण लेकर आयी हैं। यह फिल्म है आजकल के युथ को लेकर आजकल की जनरेशन को लेकर जो कि बहुत उलझे हुए होते हैं।

क्यों है गहराइयाँ फिल्म की कहानी सबसे हटकर?

Advertisment

इस फिल्म में एक्टर दीपिका और अनन्या ने बताया कैसे आजकल रिलेशनशिप्स कॉम्प्लिकेटेड हो जाते हैं और कैसे टीनएजर्स इस में फास्ट जाते हैं। इस फिल्म में जरुरत से ज्यादा सच्चाई और इस फिल्म को देख ऑडियंस का क्या रिएक्शन होता है यह देखने वाली बात होगी। वो इसको एक्सेप्ट करते हैं या फिर नकार देते हैं यह एक रिस्क की बात है। 

अक्सर हमने फिल्मों में पुराने ज़माने के हिसाब से कहानियां और लव स्टोरी देखी हैं लेकिन यह फिल्म मॉडर्न लव और रिलेशनशिप के ऊपर बनी है। दीपिका ने इस फिल्म को लेकर यह तक कहा कि ऐसी फिल्म आजतक नहीं बनी है। जैसे कि इस फिल्म के नाम गहराइयाँ से ही समझ आता है कि यह फिल्म एक गहरे मुद्दे को लेकर बनाई गयी है।

गहराइयाँ फिल्म के ट्रेलर में क्या है?

ट्रेलर में (अनन्या) टिया खुद अपने बॉयफ्रेंड (सिद्धांत चतुर्वेदी) ज़ैन को (दीपिका) अलीशा से मिलवाती हैं। टिया अपना मंगेतर बोलकर ज़ैन को अलीशा से मिलवाती हैं और बाद में इनका ही आपस में अफेयर शुरू हो जाता है।  

Advertisment

यह फिल्म हर कोई टीनेजर अपनी ज़िन्दगी से कनेक्ट कर सकता है जिस में चाहते कुछ हैं और होता कुछ और जाता है। हम लाइफ में इतना कुछ कर बैठते हैं यह मालूम होते हुए भी कि वो सही नहीं है। गहराइयाँ फिल्म की कहानी आय ढिल्लन और शकुन बत्रा ने लिखी है।

गहराइयाँ फिल्म कब और कहाँ देखें?

यह फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं और इससे पहले इन्होंने “एक मैं और एक तू” और “कपूर & संस” फिल्म की है। पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण से पोस्टपोन कर दी गयी थी। दीपिका ने अपने बर्थडे के दिन गहराइयाँ की रिलीज़ डेट सभी को बताई और यह गिफ्ट दिया।  यह फिल्म OTT पर रिलीज़ होने वाली है और इस फिल्म की रिलीज़ डेट 11 फरवरी है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी और अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे देख सकते हैं।


एंटरटेनमेंट