Advertisment

डिप्रेशन से बाहर निकलने के तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
डिप्रेशन में आप अकेले खुद को हैंडल नहीं कर पाते और तब आपको मेडिकल हेल्प और काउंसलिंग की जरुरत पड़ती है।
Advertisment


डिप्रेशन के कई लक्षण होते हैं, जिससे आप इसका पता लगा सकते हैं। इसके लक्षण हैं -
Advertisment


1.अचानक से दुखी हो जाना
2.गहरा शॉक
Advertisment

3.देर तक सोना
4.लोगों को अवॉयड करना
5.बार-बार रोना
Advertisment


एक बार आपको पता लगजाए की आपको भी डिप्रेशन है उसके बाद अपनाएं ये पांच तरकीब डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए-
Advertisment

1. आठ घंटे की नींद


सबसे पहले अगर आप
Advertisment
डिप्रेशन दूर करना चाहते हैं तो आठ घंटे की नींद लें। ऐसा करने से आप तरोताजा रहेंगे और आपके मन में नकारात्मक भाव कम आयेंगें।

2. विशलिस्ट बनाएं

Advertisment

डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए आप एक विशलिस्ट बनाएं जिस में आप छोटी छोटी ऐसी चीज़ें लिखें जिसे आप पूरा करना चाहते हैं जैसे कि कोई किताब पढ़ना, खुले में नेचर में बैठना , किसी करीबी के साथ समय बिताना। इन सबको पूरा करने से आपको ख़ुशी मिलेगी।

3. पहले सोचे और फिर प्रतिक्रिया करें


आप कोशिश करें कि आप जो भी कर रहे हैं वो सोच समझकर करें इस से आप अपने गुस्से पर नियंत्रण कर पाएंगे। इस से आप सफाई से आपकी किसी भी दिक्कत का हल निकल पाएंगे। इस से आपको दिमाग में स्थिरता भी महसूस होगी।

4. सौम्यता से बात करें


जब आप डिप्रेशन में होते हैं तो आपको हर छोटी छोटी चीज़ पर गुस्सा आता है और आप अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। ऐसे में आप अपनी बात सामने वाले के सामने प्यार से रखें चाहे गलती आपकी ही क्यों ना हो।
सेहत
Advertisment