Advertisment

Detox Drinks : डेटॉक्स ड्रिंक्स डाइजेशन और वेट लॉस के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

डेटॉक्स होता क्या है ?


डेटॉक्स मतलब होता है बॉडी को अंदर से साफ़ करना। इसके लिए आप कई तरीके के मसाले, फ्रूट्स, सब्जियां और आयुर्वेदिक चीज़ें खाते हैं। इन से हमारी बॉडी अंदर से साफ़ हो जाती है और सभी नुकसानदायक टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। इस से हमारी बॉडी हेल्दी हो जाती है और हमें फिजिकली और मेंटली अच्छा फील होने लगता है।
Advertisment

हल्दी टी डेटॉक्स


इस डेटॉक्स ड्रिंक को बनाने के लिए आप गरम पानी लें और उस में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से गर्म कर ले और थोड़ा सा अदरक भी किसलें। इस से आपका डाइजेशन अच्छा होता है और वेट लॉस जल्दी होता है।
Advertisment

ऑरेंज ककड़ी डेटॉक्स


इसको बनाने के लिए आपको पानी में नींबू, ऑरेंज,अदरक, पुदीना और ककड़ी मिलानी होंगी जो आपको आसानी से घर में ही मिल जाएगा। इन सभी चीज़ों को आप एक बॉटल पानी में भर कर भी रख सकते हैं और दिन भर पीते रहें।
Advertisment

कोकोनट वाटर, मिंट और नींबू


इसको बनाने के लिए एक ग्लास में कोकोनट वाटर लें और उस में कुछ ग्रीन मिंट की पट्टियां ड़ाल लें और थोड़ा सा नींबू भी ड़ाल लें । कोकोनट वाटर वैसे ही सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है इस में अगर आप मिंट और
Advertisment
नींबू डालते हैं तो आपको विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स भी मिलेंगे।

ऑरेंज, गाजर और अदरक डेटॉक्स

Advertisment

ये डेटॉक्स ड्रिंक आपकी स्किन और बाल के लिए बहुत ज्यादा अच्छी होती है। इसको बनाने के लिए आपको तीनों चीज़ों को आपस में पीसना होगा और फिर दिन के किसी भी समय पी सकते हैं।
सेहत
Advertisment