Dhaakad Release Date: कंगना रनौत की हो रही है नई फिल्म रिलीज़, जानिए फिल्म के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update


Dhaakad Release Date: कंगना रनौत की नई फिल्म "धाकड़" थिएटर में नजर आने वाली है। धाकड़ 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर फिल्म के रिलीज डेट की पुष्टि की है।

एजेंट अग्नि के किरदार में आएगी नजर (Dhaakad Release Date)

Advertisment

कंगना रनौत ने सोमवार को अपने फिल्म धाकड़ के रिलीज डेट के बारे में बताया। धाकड़ 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है, धाकड़ यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसमें कंगना एक ऑफिसर का रोल अदा कर रही है। फिल्म में ऑफिसर का नाम है एजेंट अग्नि। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वह एक निडर महिला है जो एजेंट अग्नि के रूप में फिल्म में नजर आने वाले हैं। उन्होंने लिखा है कि धाकड़ फिल्म लोगों के सामने पेश करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है।

एजेंट अग्नि एक भयंकर, निडर और साहसी एजेंट है। इससे पहले कंगना की फिल्म "थलाइवी" भी रिलीज हो चुकी है जिसमें उन्होंने जयललिता का किरदार निभाया है। थलाइवी के लिए कंगना रनौत की बोहोत तारीफ हो चुकी है, जिसके बाद अब लोग धाकड़ फिल्म को देखने के लिए बेताब है। कंगना ने कहा ये कि उनके लिए खास फिल्म तो है ही इसके अलावा यह भारतीय सिनेमा के लिए भी एक मिसाल है।

फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी शामिल

कंगना रनौत ने थलाइवी फिल्म में जयललिता का उम्दा के किरदार निभाया है। इसके बाद अब धाकड़ से भी कई उम्मीद है। धाकड़ फिल्म का दिग्दर्शन रजनीश राज़ी घई ने किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी शामिल है। इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश और बुडापेस्ट में हुई है। यह फिल्म अक्टूबर 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई।


एंटरटेनमेंट