नहीं रहीं लो-वेस्ट बिल्डिंग्स की चैंपियन दीदी कांट्रेक्टर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जर्मनी और यूनाइटेड स्टेट्स में हुई थी परवरिश


डेलिया एक जर्मन पिता और एक अमेरिकन माँ की एकलौती सनतान थी। 1951 में उन्होंने नारायण रामजी कांट्रेक्टर से शादी की और उसके बाद वो पहली बार भारत आयी थी। उनके पति के मित्र महाराणा भागवत सिंह मेवाड़, उदयपुर के महाराणा थे जिन्होनें उन्हें साल 1961 में उदयपुर के लेक पैलेस को डेकोरेट करने के लिए आमंत्रित किया था।
Advertisment

समाजसेविका कमलादेवी चट्टोपाध्याय से हुई थी प्रभावित


डेलिया "दीदी" कांट्रेक्टर का समाजसेविका कमलादेवी चट्टोपाधयाय से बहुत इंटरेक्शन हुआ जिसके बाद उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन क्राफ्ट्स को सीखने और समझने की कोशिश शुरू कर दी। मशहूर फिलॉस्फर अनंदा कुमारस्वामी के आर्ट और स्वदेशी के आइडियाज से भी वो बहुत प्रभावित हुई थीं। इन लोगों के मदद से ही उन्होंने ये विज़न बनाया की "इंडिया के पास क्या है और क्या बहुत जल्दी ख़त्म हो रहा है"।
Advertisment

रूरल लाइफ के तरफ था रुझान


दीदी के रूरल लाइफ के तरफ पहले से रहे रुझान के मद्देनज़र उन्होंने 70 के दशक में काँगड़ा के अंद्रेटा के तरफ रुख किया। यहाँ उन्होंने लोकल कंस्ट्रक्शन के तरीके जैसे धुप में सूखी पत्तियां,बम्बू और स्लेट के मेथड को अच्छे से ऑब्ज़र्व किया। इसके बाद उन्होंने गिलास और मिटटी के मदद से ही सोलर कूकर्स बनाने शुरू कर दिए। अपनी पूरी ज़िन्दगी उन्होंने सस्टेनेबल तरीकों के सहारे जिया और हमेशा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करती रहीं।
Advertisment

1995 में शुरू किया था पहला प्रोजेक्ट


दीदी ने अपने पूरे ज़िन्दगी में अपने घर की हर एक चीज़ को रीसायकल किया, यहां तक की अपने भोजन और अपने कपड़ों को भी। 1995 में उनके पहले प्रोजेक्ट में उन्होंने अपने पहला प्रोजेक्ट एक
Advertisment
कम्युनिटी क्लिनिक बनाने की शुरुवात की जिसमें उन्होंने लोकल मैटेरियल्स के साथ ट्रेडिशनल मेथड्स को यूज़ किया। इसी तरह उन्होंने सारी ज़िन्दगी कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स किये जैसे चावल के छिलके को मिटटी के प्लास्टर में इंसुलेशन के इस्तेमाल करना। इस एक्सपेरिमेंट से उन्होंने ये भी प्रूव कर दिया कि ये मेथड भूकंप प्रतिरोधी भी है। लोकल स्किल्स को प्रमोट करने और नए टेक्निक्स को इंवेंट करने के लिए साल 2019 में उन्हें "नारी शक्ति" पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
न्यूज़