Advertisment

डाइवोर्स के लिए डाक्यूमेंट्स : डाइवोर्स लेने से पहले यह डाक्यूमेंट्स अपने पास रखें

author-image
Swati Bundela
New Update
डाइवोर्स के लिए डाक्यूमेंट्स : भारत में डाइवोर्स काफी बढ़ गए हैं। और इसका सबसे बड़ा करण है हिंसा। आज के ज़माने में महिलाओं के प्रति हिंसा काफी बढ़ गयी है। लेकिन इसी के साथ आज के ज़माने में महिलाएं काफी सशक्त भी हो गयी हैं। आज के ज़माने की महिला अपने ऊपर किये जाने वाले अत्याचार और हिंसा को चुप चाप सहने की बजाय आवाज़ उठाती हैं। और वह उस शादी को तोड़ने की भी हिम्मत रखती हैं जिसमें वह खुश नहीं रहती।

Advertisment


लेकिन डाइवोर्स लेना इतना आसान काम नहीं होता। इसमें कई तरह की कानूनी दलीलों से गुज़ारना पड़ता हैं। और यदि आपके पास प्रॉपर डाक्यूमेंट्स न हो तो आपको आपके कानूनी हक़ मिलने में बड़ी समस्या आसकती है। इसलिए यदि आप डाइवोर्स का सोच रही हैं और चाहती हैं की आपको समान हक़ मिले और कोर्ट केस आपके पक्ष में हो , तो यह डाक्यूमेंट्स अपने पास ज़रूर रखें।



Advertisment
एक प्रसिद्द डाइवोर्स लॉयर , आभा सिंह  ने shethepeople.TV  के साथ इंटरव्यू में कुछ ज़रूरी डाइवोर्स के लिए डाक्यूमेंट्स बताये जो आपको मालूम होना चाहिए। (documents for divorce )

1 ) IT रिटर्न्स और प्रॉपर्टी – डाइवोर्स के लिए डाक्यूमेंट्स

Advertisment


आपको आपके पति के IT रिटर्न्स की जानकारी होनी चाहिए और सबूत के तौर पर उसकी फोटोकॉपी भी और सारी संपत्ति की भी जानकारी रखें। ऐसा न करने से अक्सर डाइवोर्स के समय पति अपनी संपत्ति किसी और के नाम कर देता है ताकि उसे वह संपत्ति आपको न देनी पड़े।

Advertisment

2 ) डाइवोर्स के लिए डाक्यूमेंट्स : जॉइंट प्रॉपर्टी में नाम -



अगर आपने और आपके पति ने कोई प्रॉपर्टी जॉइंट खरीदी है तो उसमे अपना नाम ज़रूर डलवाएं। कई महिलाएं खुद के पैसों से भी प्रॉपर्टी खरीदती हैं लेकिन प्रॉपर्टी में केवल अपने पति का नाम रहने देती हैं। ऐसे में डाइवोर्स के समय वो प्रॉपर्टी पति को चली जाती है। तो ऐसी गलती न करें।
Advertisment


3 ) पति की अडल्ट्री की वीडियो या फोटो -



भारत में अब शादी के बाद दूसरा अफेयर होना कानूनी अपराध नहीं है लेकिन यह डाइवोर्स के लिए मायने रखता है। तो अगर आपके पति का कोई अफेयर है और अगर उसकी कोई फोटो , वीडियो या मैसेज आपके पास हों तो आपका केस बहुत मजबूत बन जाता है। ऐसे सबूतों को अच्छी तरह संभाल कर रखें।
Advertisment


4 ) पति के फाइनेंशियल रिकार्ड्स का ध्यान रखें -



आपको आपके पति के सभी फाइनेंशियल रिकार्ड्स की जानकारी होनी चाहिए। आपको मालूम होना चाहिए की आपके पति की कितनी प्रॉपर्टी है और कहाँ पर इन्वेस्टमेंट कर रखा है। इससे आपको अपने हक़ का मेंटेनेंस मिलने में आसानी होगी। सबसे बेहतर है की आप अपने पास डाक्यूमेंट्स की कॉपी रखें।



 
महिला सशक्तिकरण फेमिनिस्म डाइवोर्स
Advertisment