New Update
जानवरों के लिए पानी - गर्मियों का मौसम आ गया और धीरे धीरे तापमान भी बड़ता जा रहा है। ऐसे टाइम में हमें अपना तो ध्यान रखने की जरूरत है ही लेकिन हमें अपने आस पास के जानवरों के लिए भी विशेष इंतजाम करना चाहिए। हम सभी ने अपने बचपन से देखा है कि हर चौराहे पर आवारा जानवरों के लिए पानी के छोटी छोटी टंकिया होती थी।
जानवरों के लिए पानी क्यों है जरुरी
लेकिन अब हमारे शहरों को स्मार्ट शहर बनाने के चक्कर में इन सारी व्यवस्थाओं को ख़त्म कर दिया गया है। जानवर बेजुबान होते हैं इसलिए वो अपनी पैरवी नहीं कर सकते हैं लेकिन हमें भी उनकी जरूरतों को समझकर अपनी मानवता बताना चाहिए। जिस प्रकार से गर्मियों में हमारे शरीर में पानी की कमी आसानी से हो जाती है वैसे ही जानवरो के शरीर में भी इस मौसम में पानी की कमी हो जाती है। आज कई सारी सामाजिक संस्थान है जो कि पशुओं के लिए बहुत काम कर रहे हैं, उनके खाने का व बीमार जानवरों का इलाज करवाते हैं।
जानवर हमारे जीवन से जुड़े हुए होते हैं
आज हम सभी को जरूरत है कि हम इन संस्थानों से जुड़ें व जानवरों के कल्याण के लिए काम करें। आप अपने घर के आस पास उनके लिए पानी रख सकते हैं और साथ ही अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रख सकते हैं।
आपके यह छोटे छोटे प्रयास आपके लिए तो आम हैं लेकिन ये छोटे छोटे प्रयास न सिर्फ कई जानवरों व पक्षियों की ज़िन्दगी बचा सकते हैं बल्कि उनका जीवन भी बदल सकते हैं।
आपके यह प्रयास आपकी जेब पर भी बहुत कम ही भार डालेंगे लेकिन यह आपको अंदर से बहुत रिलैक्स और सुखी फील करायेगे। हम सभी को घर पर अपने दादा-दादी के द्वारा बचपन में हमे कई बार यह सब चीजे सिखाई गयी है कि हमे अपने आस-पास के पशुओ का ध्यान रखना चाहिए लेकिन हम इस मॉडर्न दुनिया अपनी उन् साड़ी सीखो को भूल ही गए है। अब भी इतनी देर नहीं हुई आप आज से भी शुरुवात कर सकते है। आज से ही अपने आस पास के जानवरो व पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखें।