Advertisment

दूरदर्शन की एंकर कनुप्रिया की कोरोना से मौत

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कौन थी एंकर कनुप्रिया ?


कनुप्रिया एक सुन्दर एंकर के साथ साथ एक एक्टर भी थी। उन्होंने 2 दिन पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिये उनके फोल्ल्वर्स को बताया था की उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और उन्हें सबकी प्रार्थना की ज़रूरत है। उनके मौत की सूचना उनके एक करीबी , नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर दी। उनकी मौत लगातार ऑक्सीजन कम होने और बुखार के वजह से हुई।
Advertisment

कनुप्रिया ने अपना करियर दूरदर्शन में एंकर के रूप में शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने , एक्टिंग , स्क्रिप्ट राइटिंग में भी काम किया है। वह एक बहु प्रसिद्द टीवी शो "अवेकनिंग विथ ब्रह्मकुमारी " में एंकर के रूप में काम करती थी। बी के ब्रह्मकुमारी ने भी ट्वीट करके एंकर की मौत की सूचना दी और शोक व्यक्त किया।

https://twitter.com/bkshivani/status/1388297700999712769
Advertisment


कनुप्रिया को लोग बहुत पसंद करते थे। उनकी एंकरिंग का अंदाज़ अलग ही था। काफी लोग उनसे प्रभावित होते थे। यहाँ तक की उन्होंने जब अवेकनिंग विथ ब्रह्मकुमारी शो छोड़ा तो उस शो के दर्शकों की संख्या भी काफी कम हो गयी थी।
Advertisment

इससे पहले एक और नामी एंकर रोहित सरदाना की मौत


हाल ही में एक और प्रसिद्द एंकर रोहित सरदाना की भी कोरोना से मौत हो गयी थी। उन्हें कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। लेकिन उनकी अचानक मौत हो गयी। इस खबर को सुनके काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।
न्यूज़ covid 19 एंकर कनुप्रिया
Advertisment