/hindi/media/post_banners/m5c6XL1qZfkLZTEmk7is.png)
DSP Daughter Salutes Her Father: अपेक्षा निंबाडिया, जिन्हें यूपी पुलिस का डीएसपी नियुक्त किया गया है, अपने पिता को सलामी देते हुए वायरल हो रहीं हैं। दरअसल, डीएसपी अपेक्षा के पिता खुद भी डीआईजी की पोस्ट पर पहले से नियुक्त हैं। इस खूबसूरत और गर्व भरें दिन में बेटी और उसेक पिता के खुशियों का कोई ठिकाना नहीं। इस खूबसूरत लम्हें को किसी ने तस्वीर में कैद कर लिया और अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खुद पसंद की जा रही है।
DSP Daughter Salutes Her Father: ग्रेजुएशन परेड में हिस्सा लिया
अपेक्षा के पिता इस वक़्त ईटीबीपी में डीआईजी के रूप में कार्यरत हैं। अपेक्षा ग्रेजुएशन के बाद पहली बार इस परेड का हिस्सा बनी हैं, जिसके लिए वो काफी उत्सुक थीं। यही नहीं बल्कि, घर परिवार वाले सभी लोग अपेक्षा को उनके पहले आफ्टर ग्रेजुएशन परेड में देख कर काफी खुश है । Click Here
अपेक्षा का ये पहले ऐसा कोई परेड था, जसमें उन्होंने अपने पिता को खुद DSP बन जाने के बाद सलूट किया। ये एक पिता के लिए बहुत ही गर्व की बात होगी कि उनकी ही बेटी उनको सभी के सामने इतने सम्मान और इतनी इज़्ज़त के साथ सलूट करे। अपेक्षा का अपने पिता को परेड के दौरान सलूट करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहीं है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में उप महानिरीक्षक DIG, अपने पिता को सलामी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक DSP बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ये वाकई में दिलों को छू देने वाली तस्वीर है। ITBP ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट की हेल्प से इस खूबसूरत तस्वीर को वायरल किया और दुनिया के सामने इस बात को बताया। पिक्चर पोस्ट करते हुए कैप्शन डाला गया कि, "गौरवशाली पिता को गौरवान्वित बेटी से सलामी मिल रही है।" कैप्शन में बताया गया है कि अपेक्षा के माता पिता भी इसी लाइन से जुड़े हुए हैं।