Advertisment

क्या आप एक फ्रीलान्स राइटर बनना चाहते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. अपना पसंदीदा टॉपिक पहचानें


यह काफी ज़रूरी है कि आप जानें कि आप किस चीज़ के बारे में लिखने में कम्फर्टेबल महसूस करते हैं। शुरुआत में, अपनी पसंद के 2-3 विषयों पर लिखने की कोशिश करें।
Advertisment

2. लिखने का कोर्स कर लें


अगर आप लिखाई की दुनिया में नए हैं तो बेहतर है की आप एक कोर्स कर लें। कोर्सेरा व ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जो ऑनलाइन ही ऐसे कोर्स कराती हैं।
Advertisment

3. अपनी वेबसाइट बनाएं


यह कोई राकेट साइंस नहीं है। आपको ज़रूरत है तो बस वर्डप्रेस और समय की। एक ऐसी वेबसाइट बनाएं जो आपके काम को, आपकी निच को रिफ्लेक्ट करे।
Advertisment

4. सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें


डिजिटलाइज़ेशन की इस दुनिया में, जितना हो सके लोगों से जुड़ने की कोशिश करें। इससे आपके काम को और पहचान मिलेगी।
Advertisment

5. अच्छे से रिसर्च करें


आप जिस के लिए लिख रहे हों, उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें। उस ऑडियंस को क्या पसंद होगा व क्या नापसंद, यह ज़रूर जानें।
Advertisment

6. अकेले काम करने में कम्फर्टेबल महसूस करें:


फ्रीलांस का काम करना मतलब वर्क फ्रॉम होम और अकेले लिखना। ऐसे में कई बार आप अकेला महसूस करते हैं। इसलिए, ऐसे में सबसे बढ़िया है की आप किसी कैफ़े, पार्क या लाइब्रेरी में लिखने की कोशिश करें, जिससे की आप अकेला महसूस नहीं करेंगे।
Advertisment

7. इंटर्नशिप से एक्सपीरियंस लें


कई बार आपको काफी कम पैसे मिलें या कई बार शायद मिलें ही ना, लेकिन इससे काफी एक्सपीरियंस मिलता है। प्रिंट मीडिया या ब्रॉडकास्ट मीडिया के लिए इंटर्नशिप करने से बेहतर है की आप डिजिटल मीडिया के लिए इंटर्नशिप करना बेहतर है। आपको इंटेर्नशाला व लिंकेडिन जैसी वेब्सीटेस से इंटर्नशिप मिल सकती हैं।

8. अपना काम दिखाएं


आपने जो-जो लिखा है उसे अपनी वेबसाइट के पोर्टफोलियो पेज पर ज़रूर डालें। जितना हो सके अपना काम अलग-अलग ब्लॉग्स को भेजें।

9. क्लाइंट्स से रेकमेंडेशन लें


आपके क्लाइंट्स हामी भरें, तो आप अपनी वेबसाइट पर उनके रिव्यूज़ उनकी तस्वीर के साथ डाल सकते हैं। इससे आपके आने वाले क्लाइंट्स को आपके काम का अंदाजा हो जाएगा।

10. कनेक्ट करें:


अपने जैसे इंटरेस्ट वाले लोगों व कंपनियों के साथ कनेक्ट करें। उन्हें अपने काम व वेबिते के बारे में बताएं। इस तरह आपकी अच्छी मार्केटिंग हो जाएगी।

यह आर्टिकल महक कक्कर द्वारा लिखा गया है
मनी और इन्वेस्टिंग
Advertisment