Advertisment

जानिए रिश्तों में इमोशनल बैलेंस कैसे बनाएं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारे आसपास जितने भी लोग हैं और सभी के साथ हमारी कोई न कोई रिश्ते जरूर है और इमोशनल बैलेंस होना जरूरी है। आइए जानते हैं रिश्तों में इमोशनल बैलेंस कैसे बनाएं ?

Advertisment

रिश्तों में इमोशनल बैलेंस क्यों ज़रूरी





  • बैलेंस के बिना रिश्ते एक तरफ़ा हो जाते हैं।


  • इमोशन बैलेंस होने से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।


  • अच्छे रिश्तो के कारण स्वास्थ्य लंबा अच्छा रहता है।


  •  बैलेंस के कारण आपकी मेंटल हेल्थ भी अच्छी बनी रहती है।


Advertisment


ऐसे और भी कारण है जिनके लिए इमोशनल बैलेंस जरूरी है पर आइए जानते हैं कि इस बैलेंस को रिश्तों में कैसे बनाए रखें  ?

1.  बातें करने की कोशिश करें

Advertisment


अगर आपको लगता है आपके रिश्ते में आपके पार्टनर के साथ थोड़े मनमुटाव हो गए हैं तो उनको और बढ़ाने की बजाय अपने पार्टनर से बातें करें।

2. बातों के लिए वजह ढूंढे

Advertisment


हमेशा पार्टनर से बात करने के लिए कोई ठोस वजह होना जरूरी नहीं है। आप घर की कोई इधर उधर की या फिर दुनिया में चल रहे किसी भी टॉपिक को उठा कर बात कर सकते हैं।



अपने पार्टनर को महसूस कराएं कि आप उनसे बात करना चाहते हैं।
Advertisment


3. पार्टनर पर धौंस न जमाएं



रिश्तो में कभी भी दो लोगों में ऊंच-नीच का भाग नहीं होना चाहिए। दोनों ही पार्टनर किसी भी रिश्ते में बराबर होते हैं इसलिए कोई भी अपने पार्टनर पर किसी भी तरीके से धौंस जमाने की कोशिश ना करें।
Advertisment


4. एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखें



अक्सर मनमुटाव होने पर लोग एक दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं या फिर खुद को सही साबित करने के लिए कुछ गलत कर बैठते हैं।
Advertisment




लेकिन हमेशा याद रखें हर किसी का अपना विचार होता है इसलिए अपने पार्टनर के विचारों का सम्मान करें और उनकी चॉइस इस पर सवाल ना उठाएं।



रिश्तों में इमोशनल बैलेंस होने से आप खुश रहते हैं। इससे रिश्तें लंबे समय तक भी चलते हैं।
रिलेशनशिप
Advertisment