New Update
गर्मी का मौसम बहुत गरम होता है इसलिए ऐसी सब्जियां खानी चाहिए जिस से आपके शरीर में पानी की कमी ना आए। गर्मियों के वक़्त बहुत सी बीमारियां भी शरीर को घेर लेती हैं। इनसे बचने के लिए ऐसी सब्जियां खाएं जिस में पोषण और पानी भरपूर मात्रा में हों। आज हम बताएंगे की आप गर्मियों में कैसे रख सकते हो स्किन का ध्यान -
सबसे जरुरी हो जाता है गर्मियों में कि आप ताज़े फलों का रस पिएं। इस के साथ साथ आप खूब सारा पानी पिएं और सलाद खाएं। सलाद खाने से आपको फाइबर मिलेगा। नींबू , संतरा, अखरोट, टमाटर, अंडा, अनार और ग्रीन टी को अपनी डाइट में शामिल करें और बेदाग चमकती त्वचा पाएं।
गर्मियों आप कुछ चुनिंदा सब्जियां जरूर खाएं जैसे कि करेला , लौकी, चवली, ऐश गार्ड मतलब पेठा और खीरा। इन सभी सब्जियों में पानी अधिक मात्रा में होता है और ये शरीर को ठंडक पहुँचाती हैं। इस से आपकी एकिन भी अच्छी रहती है।
नींबू और शहद - नींबू में विटामिन सी होता है जो कि स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इस से पिम्पल जल्दी सूखता है और इसका दाग भी जल्दी ही चला जाता है। नींबू में शहद मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं। इस से आपकी चेहरा जल्दी ही साफ़ और सुन्दर हो जाएगा।
स्क्रब और मॉइस्चराइसिंग करें स्किन पर ग्लो लाने के लिए जरुरी है कि आप हफ्ते में दो बार स्क्रब करें इस से नयी त्वचा आती है और दाग धब्बे हलके होते हैं। दिन में दो बार मुँह धोएं और मुँह धोने के बाद सबसे पहले मॉइस्चराइस करें। इसके साथ साथ पूरे आठ घंटे की नींद लें जिस से स्किन फ्रेश और यंग रहे।
1. खान पान
सबसे जरुरी हो जाता है गर्मियों में कि आप ताज़े फलों का रस पिएं। इस के साथ साथ आप खूब सारा पानी पिएं और सलाद खाएं। सलाद खाने से आपको फाइबर मिलेगा। नींबू , संतरा, अखरोट, टमाटर, अंडा, अनार और ग्रीन टी को अपनी डाइट में शामिल करें और बेदाग चमकती त्वचा पाएं।
2. चुनिंदा सब्जियां खाएं - गर्मियों में स्किन का ख्याल
गर्मियों आप कुछ चुनिंदा सब्जियां जरूर खाएं जैसे कि करेला , लौकी, चवली, ऐश गार्ड मतलब पेठा और खीरा। इन सभी सब्जियों में पानी अधिक मात्रा में होता है और ये शरीर को ठंडक पहुँचाती हैं। इस से आपकी एकिन भी अच्छी रहती है।
3. फेसपैक लगाएं - गर्मियों में स्किन का ख्याल
नींबू और शहद - नींबू में विटामिन सी होता है जो कि स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इस से पिम्पल जल्दी सूखता है और इसका दाग भी जल्दी ही चला जाता है। नींबू में शहद मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं। इस से आपकी चेहरा जल्दी ही साफ़ और सुन्दर हो जाएगा।
4. क्या लगाएं ?
स्क्रब और मॉइस्चराइसिंग करें स्किन पर ग्लो लाने के लिए जरुरी है कि आप हफ्ते में दो बार स्क्रब करें इस से नयी त्वचा आती है और दाग धब्बे हलके होते हैं। दिन में दो बार मुँह धोएं और मुँह धोने के बाद सबसे पहले मॉइस्चराइस करें। इसके साथ साथ पूरे आठ घंटे की नींद लें जिस से स्किन फ्रेश और यंग रहे।