Akkad Bakkad Rafu Chakkar: जानिए बैंक घोटाले पर बनी सीरीज- अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर के बारे में कुछ मजेदार बातें 

author-image
Swati Bundela
New Update


Akkad Bakkad Rafu Chakkar:  जुलाई 2020 में एक चौकादेने वाली खराब सामने आई थी, जिसमे डुप्लीकेट बैंक चलाया जा रहा था। लेट राज कौशल (मंदिर बेदी के पति) ने इसी खबर पर अपनी आखिरी सीरीज बनाई है। इस सीरीज का नाम अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर है। इस सीरीज में नकली बैंक को बनाकर लोगों को लूटने वालों की कहानी पर आधारित है। 

Advertisment

Akkad Bakkad Rafu Chakkar: इस सीरीज से जुड़ी असली खबर 

जुलाई 2020 में, तमिलनाडु में एक डुप्लीकेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच खोली गई थी। इस खबर बड़ी जल्दी फैली थी। इस बैंक का निर्माण एक पूर्व बैंक कर्मचारी के बेटे ने किया था। इस बैंक के फ्रॉड में पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा था, जिसमे थे 19 साल का कमाल बाबू (मास्टरमाइंड), मैनिकम (रबर स्टांप बनाने वाला), और कुमार (प्रिंटिंग प्रेस)। हालांकि पुलिस ने बताया था की कोई लेन-देन अभी तक नहीं हुआ था और एक और चौंका देने वाली बात की पुलिस भी हैरान थी कि जब वो बैंक में गए थे तब उन्होंने देखा की पूरा सेटअप बिल्कुल असली बैंक कि तरह था, एक भी चेज गलत नहीं थी। 

जानिए Akkad Bakkad Rafu Chakkar सीरीज़ की कास्ट और क्रू के बारे में

Akkad Bakkad Rafu Chakkar, एक इंडियन वेब सीरीज है। यह सीरीज मंदिरा बेदी के दिवंगत पति, फिल्म निर्देशक राक कौशल द्वारा निर्देशित है, जिनका 30 जून को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। यह सीरीज नवंबर 3 तारीक को अमेजन प्राइम प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। इस सीरीज के मुख्य किरदारों में हैं, अनुज रामपाल (सिद्धार्थ रस्तोगी), विक्की अरोड़ा (भार्गव शर्मा), स्वाति सेमवाल (राधा भंडारी), मोहन अगाशे (बाबाजी), शिशिर शर्मा (हरी शुक्ला) और मनीष चौधरी (गोपाल टंडन)।

अगर आपको एक्शन और ड्रामा शैली की सीरीज पसंद हैं तो यह आपके लिए सबसे एंटरटेनिंग सीरीज साबित होगी। इस सीरीज के पहले सीजन में टोटल 10 एपिसोड हैं। 

Advertisment

मंदिरा बेदी ने खुशी जाहिर की और अपने दिवंगत पति राज कौशल के जुनून को याद किया। मंदिरा ने कहा कि उनके पति राज ने सीरीज के लिए कड़ी मेहनत की और यह उनके बहुत करीब थी: इस शो के लिए उनका डेडीकेशन और जुनून विशेष रूप से अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर में रिफ्लेक्ट होता है। 



यह शो उनके दिल के और मेरे लिए भी बहुत करीब था और मैं पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस शो को दुनिया को दिखाने के लिए कड़ी मेहनत की। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो उतना ही पसंद आएगा, जितना राज और उनकी पूरी टीम को इसे बनाने में मजा आया।



क्या है सीरीज का प्लॉट 

इस सीरीज में, बैंक फ्रॉड की अनगिनत खबरें पढ़ने के बाद भार्गव और सिद्धांत के दो दोस्तों के दिमाग में बैंक फ्रॉड का ख्याल आता है। साथ में वो दोनों इस पैन को शुरू करते हैं। इसमें यह लोगों को बैंक में पैसा जमा करने को बुलाते हैं। और वक्त के साथ कैसे वो और लोगों को इस प्लान में शामिल करते हैं। लेकिन कोई भी ड्रामा ट्विस्ट के बिना अधूरा होता है इसलिए इसमें भी चीजें प्लान के साथ नहीं होती तब दिक्कतें होना शुरू हो जाती है। 

Advertisment

यह सीरीज में दिखाया है कि पिछले सालों में बैंक का इतने 71 हजार 500 करोड़ का घपला हुआ है लेकिन आज तक इन मामलों का हिसाब बल्कि है। इस सीरीज का असली फोकस हमारे सिस्टम की तरफ हैं, क्या आज तब जिन्होंने बैंक का घपला किया है वो पकड़े गाएं है यां नहीं।


एंटरटेनमेंट