Advertisment

फेस फैट हटाने के लिए करें ये आसान एक्सरसाइज

author-image
Swati Bundela
New Update
चर्बी कभी कभी कम नहीं हो पाती है। इसके लिए आप घर पर ही कुछ आसान सी एक्सरसाइज कर सकते हैं -
Advertisment

1. मुँह के अंदर हवा भरें


इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप आपके मुँह के अंदर हवा भर के रखें और 10 सेकंड के अंतर में छोड़ दें । इसके लिए आपके एक एक गाल में एक एक करके हवा भरनी है। इस एक्सरसाइज को आप 10 बार करें। इस से आपके फेस के मसल्स भी स्ट्रांग होते हैं खास कर की गालों के पास के।
Advertisment

2. आईब्रोस उठाएं


जब हमारे
Advertisment
फेस पर ज्यादा चर्बी होती है तब हमारी आईब्रोस भी लटक जाती हैं। अगर हमारी आईब्रोस अच्छे से उठी हुई होती हैं तो हमारे फेस भी पतला और शेप में नज़र आता है। इसलिए आप अपने दोनों हांथों से आइब्रो को ऊपर की और उठाएं और 30 सेकंड तक उठाकर रखें। इसको आप 3 से चार बार करें। आइब्रो को पीछे की साइड से सर का सपोर्ट लेकर ही उठाएं।

3. चिन को लिफ्ट करें

Advertisment

फेस के साथ साथ हमारी चिन के कारण भी हमारा फेस बहुत भरा हुआ और मोटा दिखता है। इसलिए चिन को कम करने के लिए आप चिन लिफ्ट एक्सरसाइज करें। इसको करने के लिए आप चिन को ऊपर ही साइड उठाएं और 30 सेकंड तक उठाकर ही रखें। इसको आप 5 से 6 बार दोहराएं। इस से आपका फेस बहुत जल्दी शेप में दिखने लगता है।

4. चीकबोन लिफ्ट

Advertisment

इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप फिंगर्स से आपका फेस ऊपर की साइड आराम से उठाएं और मुँह को खोल लें। इसको 5 सेकंड तक होल्ड कर के रखें और कम से कम 7 बार करें।
सेहत फेस फैट एक्सरसाइज
Advertisment