Face Pack For Open Pores: हमारी स्किन में छोटे छोटे रोमछिद्र होते है जिससे पसीना बाहर निकलता है और हवा आर-पार होती है पर चेहरे की स्किन पर यह कई बार नोटिस हो जाते है जिसका कारण है एक्सेस सीबम। ऑयली स्किन में यह प्रॉब्लम काफी आम है। इसके साथ स्किन संबंधी कई प्रॉब्लम आ जाती है जैसे एक्ने, ब्लैकहैड, वाइटहेड आदि और स्किन चिपचिपी भी लगती है। ओपन पोर्स में डर्ट, बैक्टीरिया जमा हो सकते है जो इन्फेक्शन का कारण बन सकते है। इन्हें पूरे तरीके से बंद नहीं कर सकते पर कुछ होम रेमेडीज की मदद से इनका साइज अवश्य कम किया जा सकता है।
1. ग्रीन टी फेस मास्क
ग्रीन टी में सूथिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है, यह स्किन को सूथिंग इफ़ेक्ट देने के साथ पोर्स को क्लीन भी करता है। इसे तैयार करने के लिए ग्रीन टी, राइस फ्लोर व एलोवेरा जेल को मिला लें और 10 मिनट तक लगा के रखे। यह स्किन को एक्सफोलिएट कर रंग को निखरेगा भी व एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन कम कर ओपन पोर्स दिखने कम करेगा।
2. बेसन व दही पैक
इस फेस पैक का सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है। इसे लगाने से चेहरे पर रंगत आती है और साथ ही में स्किन एक्सफोलिएट भी होती है। दोनों सामग्री को जरूरत अनुसार मिलाकर मीडियम थिक पेस्ट बना लें और 90 परसेंट सूखने में बाद उतार लें। यह पोर्स में से सीबम, डर्ट, बैक्टीरिया को निकालेगा जिससे पोर्स फिर से छोटे व नार्मल शेप में आ जाएंगे।
3. मुल्तानी मिट्टी
ऑयली स्किन के लिए यह बहुत इफेक्टिव फेस पैक है। अक्सर ऑयली स्किन वालों को ओपन पोर्स की शिकायत होती है ऐसे में मुल्तानी मिट्टी में दही या एलोवेरा मिलाकर लगाने से चेहरे से एक्सेस सीबम कम होगा। इसे हफ्ते में एक बार लगाने से पोर्स क्लीन रहेंगे, ऑयल प्रोडक्शन कम होगा जिससे पोर्स कम दिखाई देंगे।
4. हरे चने पाउडर
आज स्किनकेयर की दुनिया में ग्रीन ग्राम पाउडर का फेस पैक काफी प्रचलित हो रहा है। यह पोर्स क्लीन करने के साथ, स्किन को ब्राइटर दिखाता है। इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल, हल्दी, हरे चने का पाउडर को मिक्स कर पेस्ट बना लें और सूखने तक चेहरे पर लगाए रखें। हफ्ते में एक बार लगाएं और ओपन पोर्स से राहत पाए।
5. आइस क्यूब
इसे हम फेस पैक तो नहीं कह सकते पर एक ग्रेट हैक अवश्य कह सकते है। ओपन पोर्स को कम करने के लिए यह हैक काफी इफेक्टिव है। आइस क्यूब स्किन पर टाइटिंग इफ़ेक्ट देता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। दो से तीन मिनट तक इसे चेहरे पर हलके हाथ से रगड़े, आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते है जिससे ओपन पोर्स दिखना कम होंगे।