New Update
/hindi/media/post_banners/Ys6K30r6MXlToXJgOKEx.jpg)
Fans Support Shehnaz Father's Tattoo
इसी बीच शहनाज़ गिल को सपोर्ट करने के लिए इनके पिता ने टैटू बनवाया है। शहनाज़ के पिता ने इनके नाम का टैटू बनवाया है और पीस का सिंबल भी है। इस में हाँथ जोड़ें हुए टैटू है। शहनाज़ के एक फैन पेज ने यह शेयर किया था और उसके बाद से सभी इनको जज न करने के मैसेज भी कर रहे हैं। सभी लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और इनके टैटू बनाकर बेटी को सपोर्ट करने को लेकर खुश हैं।
इनके फैन पेज ने जैसे ही टैटू की फोटो शेयर की सभी इनके सपोर्ट में अलग अलग कमैंट्स करने लगे जैसे कि इनको जज मत करना, पिता का प्यार, स्ट्रांग शहनाज़ और पहले से लोग कह रहे हैं कि कोई नेगेटिव कमेंट मत करना।
https://twitter.com/SanaKiUpdate/status/1437042927591731200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1437042927591731200%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fd-32936065732397486587.ampproject.net%2F2109032350000%2Fframe.html
फैंस बना रहे शहनाज़ और सिद्धार्थ के वीडियोस
शहनाज़ के फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है और यह हमेशा उनके लिए खड़े रहते हैं। इनके बब्ली नेचर और रियलनेस को देखकर सब इनके फैन हो जाते हैं। शहनाज़ और सिद्धार्थ की जोड़ी सबको इतनी पसंद है कि अभी तक इनके वीडियोस सभी जगह वायरल हैं और इनके बिग बॉस के वीडियोस तो सबसे ज्यादा फेमस हैं। जब से सिद्धार्थ की डेथ हुई है लोग इनके और शहनाज़ के वीडियोस शेरशाह फिल्म के गाने जैसे रातां लंबियाँ और राँझा पर बनाकर ड़ाल रहे हैं।