माँ बनने के बाद कैसे रखे अपने बच्चे का ध्यान ,लीजिये फराह खान से ये पेरेंटिंग टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

माँ बनने के बाद कैसे रखे अपने बच्चे का ध्यान ,लीजिये फराह खान से ये पेरेंटिंग टिप्स :


बच्चों को उनका काम खुद करने दे :

Advertisment

फराह खान अपने काम खुद करती है और उनके बच्चे भी अपना काम खुद करते है। "माँ अपने बच्चे के लिए सबकुछ करना चाहती है। आप अपने बच्चे का होमवर्क करना चाहती हो ,उनके प्रोजेक्ट्स बनाना चाहती हो। लेकिन मेरा सवाल ये है कि क्या आप अपने बच्चे को बाहर की दुनिया के लिए तैयार कर रहे हो ?जब वो आपसे दूर रहेगा तो क्या वह अपने काम खुद कर पायेगा? इसलिए अपने बच्चों को खुद से काम करने की आदत लगवाए " - फराह खान ने कहा।

रियलिटी को एक्सेप्ट करना सिखाये :

Advertisment

फराह खान के मुताबिक़ हमे सच को एक्सेप्ट करना चाहिए। "मैं अपने बच्चे को ये नहीं कहती कि मैं अपने टाइम में 2 ट्रैन से सफर कर के कॉलेज जाती थी ,हमने गरीबी देखी है। हर सिचुएशन एक जैसी नहीं होती है ,माना मैंने अपने वक़्त में गरीबी देखी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं के मैं अपने बच्चों को भी इसका एहसास कराऊ। " फराह खान।

बच्चे होने के बाद खुदको न भूले :

Advertisment

फराह खान के मुताबिक़ हमे अपना सपने पूरे करने चाहिए ,अपना इंट्रस्ट डेवेलोप करना चाहिए। कई बार क्या होता है कि जब हमारे बच्चे होते है तो सबकुछ उनके लिए ही होता है ,हम सिर्फ उनके लिए सोचते है। ऐसा करने से आप खुदको भूल जाती है। लेकिन हमे ऐसा नहीं करना चाहिए ,हमे अपने लिए भी टाइम निकालना चाहिए। हाँ ,आप अपने बच्चों से प्यार करती है ,लेकिन आपको खुदकी एहमियत भी याद रखनी चाहिए।


बच्चों के साथ खूबसूरत यादें बनाये :

Advertisment

फराह खान का मानना है कि आपके बच्चे को ये याद नहीं रहेगा कि उसके लिए कैसा खिलौना आया था ,बल्कि उसे ये याद रहेगा के वो अपने पेरेंट्स के साथ कहा घूमने गया था , कौनसी आइस -क्रीम खाई थी। ये छोटी -छोटी सिंपल चीज़े ही यादे बनाती है ,जिसे हम याद कर के खुश होते है।
एंटरटेनमेंट पेरेंटिंग फराह खान पेरेंटिंग टिप्स