Farrukh Jaffar Passes Away: गुलाबो सिताबो में काम करने वाली फारुख जफर का हुआ निधन

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

फारुख जफर के निधन की खबर उनकी बेटी मेहरू ने बताइ। जिनके हिसाब से फारुख जफर को कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

89 के उम्र में फारुख जफर का हुआ निधन ( Farrukh Jaffar Passes Away )

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक फारुख जफर की 89 की उम्र में हो गई है फारुख जफर को गुलाबो और किताबों में अभिनय करने के लिए उनकी तारीफ हुई थी। फारुख जफर जी की बेटी मेहरु जफर ने अपनी मां की निधन की खबर दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी, शुरुआत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जिसके बाद शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई।

Advertisment

फारुख जफर की नाती ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी नानी स्वतंत्रता सैनानी और पूर्व एमएलसी एसएम जफर की बीवी और एक बहुत फेमस एक्ट्रेस थी। आज नानी का निधन हो चुका है। फारुख जफर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो अनाउंसर की थी। फारुख जी 1963 में लखनऊ के विविध भारती में काम करती थी।

फिल्म उमराव जान से हुई थी फारुख जी के करियर की शुरुआत

फारुख जफर ने बड़े पर्दे पर उमराव जान में काम करके अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उमराव जान बहुत ही फेमस फिल्म है जिसमें रेखा की मां की भूमिका फारुख जफर ने की थी। इसके अलावा फारुख जी ने स्वदेश फिल्में काम किया था और आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव में भी काम किया था। फारुख जी ने गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन की पत्नी फातिमा बेगम की भूमिका निभाई थी। फिल्म की लेखिका ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि बेगम चली गई और आप जैसा ना कोई था और ना कोई होगा, मुझे आप से जुड़ने का मौका मिला इसके लिए धन्यवाद।एंटरटेनमेंट

Advertisment



Advertisment

एंटरटेनमेंट