Advertisment

Cancer Survivors Day: सोनाली बेंद्रे से लेकर मुमताज़ तक ,इन फीमेल सेलेब्रिटीज़ ने कैंसर को हराया है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

फीमेल सेलेब्रिटीज़ कैंसर सर्वाइवर्स : ये है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने कैंसर को दी मात


सोनाली बेंद्रे

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को 2018 में 'मेटास्टेटिक कैंसर (metastatic cancer)' हुआ था। सोनाली ने हार नहीं मानी और कैंसर के बारे में पता चलते ही इलाज के लिए अमेरिका चली गयी। अमेरिका में उनका पांच महीने से अधिक समय तक ट्रीटमेंट चला और अब वह बिल्कुल ठीक है। Cancer Survivors Day पर सोनाली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की ,जिसमे उन्होंने अपने कैंसर के वक़्त के एक्सपीरियंस के बारे में बताया।
Advertisment

ताहिरा कश्यप


एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं , उन्हें इस बिमारी का पता 2018 में पता चला था। कुछ वक़्त पहले ताहिरा ने कैंसर से लड़ाई पर एक कविता भी लिखी थी और अपनी कविता के माध्यम से कई कैंसर पेशेंट्स और सर्वाइवर्स को खुद पर प्राउड फील करने के लिए प्रेरित किया था।
Advertisment


मनीषा कोइराला


अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी ओवेरियन कैंसर (ovarian cancer) के खिलाफ लड़ाई जीती है। अभिनेत्री ने "Healed: How Cancer Gave Me a New Life" नाम की एक किताब भी लिखी है, जिसमे सबसे शुरू में एक वाक्य लिखा हुआ है "मैं मरना नहीं चाहती"।
Advertisment

मुमताज़


54 साल की उम्र में वेट्रन एक्ट्रेस मुमताज़ को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। अभिनेत्री को 6 कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन सेशन्स से गुजरना पड़ा। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने कहा, ''मैं आसानी से हार नहीं मानती. मौत को भी मुझसे लड़ना होगा.'' मुमताज़ का ये बयान बताता है कि हमे कभी हार नहीं माननी चाहिए।
Advertisment

 
एंटरटेनमेंट
Advertisment