Advertisment

Female-Centric Films In 2022: शाबाश मिठू से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक, 2022 में यह दस फिल्में देखने को मिलेंगी

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Female-Centric Films In 2022: यह देखकर बहुत अच्छा लगाता है, कि मॉडर्न सिनेमा अब महिलाओं को लीड रोल के लिए फिल्मो में ले रहा है। महिलाएं अब केवल साइड चिक या सपोर्टिंग एक्ट्रेस नहीं रह गई हैं। आने वाले वर्ष 2022 में कुछ बड़ी फिल्में हैं, जिनमें कास्ट और कहानी रिलीज के लिए तैयार है। बॉडी शेमिंग हो या फीमेल डॉन हो या फाइटिंग हीरोइन, ये सभी हीरोइनें बड़े रोल में नजर आएंगी।

Female-Centric Films In 2022: यहां 2022 में देखने के लिए 10 आने वाली फिल्मों की लिस्ट दी गई है-


Advertisment

1. गंगूबाई काठियावाड़ी


मुंबई के हुसैन जैदी के माफिया क्वींस पर आधारित, इस अपकमिंग ड्रामा में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड, यह फिल्म 18 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आलिया भट्ट, एक ऐसी महिला की भूमिका निभाएंगी जो भारत में काठियावाड़ की एक इंडियन क्रिमिनल, डॉन, सेक्स वर्कर और व्यवसायी करती थी।

Advertisment

2. धाकड़


Advertisment

रजनीश घई द्वारा डायरेक्टेड, इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के साथ कंगना रनौत लीड रोल में हैं। फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। 


3. शाबाश मिठू

Advertisment

देश की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के रियल लाइफ पर आधारित इस अपकमिंग बिओग्रफिक पर बेस्ड स्पोर्ट्स फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। श्रीजीत मुखर्जी के डायरेक्ट में बनी यह फिल्म 4 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।


Advertisment

4. डबल एक्सएल


हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म डबल एक्सएल में बॉडी शेमिंग से टैकल करेंगी। लोगों के बॉडी शेमिंग एक्टर्स और इंटरेक्शन को सिल्वर स्क्रीन पर लाया है, और हिंदी फिल्म को इसे एक विषय के रूप में देखना इंटरस्टिंग है। फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज होने वाली है।

Advertisment

5. श्रीमती चटर्जी वर्सेस नॉर्वे


आशिमा छिब्बर द्वारा डायरेक्टेड, इस अपकमिंग फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं, और यह 20 मई को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक मां की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो अपने बच्चों की खातिर पूरे देश के खिलाफ है।


6. तेजस


लीड रोल में कंगना रनौत अभिनीत, की यह अपकमिंग फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा डायरेक्टेड है, और यह 5 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। रनौत भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल की भूमिका निभाएंगी और फिल्म उन बहादुर महिलाओं और पुरुषों को श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने अपनी जान की पर बाजी लगा दी।


7. जी ले जरा


फिल्म एक लड़की की जर्नी और लड़कियों की फ्रेंडशिप पर है, जो फरहान अख्तर ने डायरेक्ट की है। यह 2022 में रिलीज होने वाली है। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की सभी लड़कों की स्पेन ट्रेवल के बजाय इस बार महिलाओं के साथ है, वह फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म होगी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट अभिनीत होंगी।


8. लाल सिंह चड्ढा


1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप से एडाप्ट की है, इस अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा में आमिर खान को करीना कपूर खान के साथ दिखाया गया है। पान्डेमिक के कारण कई देरी के बाद, फिल्म अब 14 अप्रैल को रिलीज होगी।


9. जलसा


फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह शामिल हैं, इसका डायरेक्टर तुम्हारी सुलु डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी ने किया है। इसकी शूटिंग इस साल 12 अगस्त को शुरू हुई थी और यह 2022 में रिलीज होने वाली है। फिल्म के कास्ट और इम्प्रेससिव घोषणा ने फैंस को एक्ससिटेड किया है।


10. ब्रह्मास्त्र:


अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड, इस अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोले में हैं। ब्रह्मास्त्र: फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।


एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment