डॉ तान्या से जानिए कितना आसान है फीमेल कंडोम यूज़ करना

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या होता है फीमेल कंडोम?


फीमेल कंडोम एक लुब्रिकेटेड पाउच होता है, जिसे वेजाइना के अंदर डाला जाता है ताकि सेक्स के समय पुरुष का स्पर्म इसके अंदर ही कैद हो जाए और महिला अनचाहे प्रेगनेंसी से बच जाए। बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा ‘पुरुष पार्टनर’ कंडोम के इस्तेमाल के लिए राजी नहीं होता, तो उस स्थिति में फ़ीमेल कंडोम उन महिलाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जिनके सामने ऐसी प्रॉब्लम्स खड़ी होती है। इससे वो अनचाहे प्रेगनेंसी से भी बच जाएंगी, साथ ही अपनी ‘सेक्स लाइफ’को एंजॉय भी कर पाएंगी।

फीमेल कंडोम का यूज़ कैसे करें?


डॉ तान्या बताती है कि पुरुष कंडोम के कम्पेरीज़न में फीमेल कंडोम साइज़ में बड़े होते हैं। अगर आप टैम्पोन का यूज़ करती हैं, तो आपको इन कंडोम को यूज़ करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। फीमेल कंडोम का यूज़ कैसे करें औऱ यह दिखने में कैसा है, जानने के लिए देखिए डॉ तान्या द्वारा बनाया गया ये विडियो।


फीमेल कंडोम (female condom) यूज़ करने के स्टेप-


1. इसे लगाने के लिए सबसे पहले आप एक आरामदायक पोजिशन चुनें। जैसे आप लेट जाएं, बैठ जाएं, या एक पैर टेबल या किसी भी चीज पर टिका लें, जैसा भी आपको आरामदायक लगे या सूट करे। अब जिस तरह टैम्पोन को वेजाइना के अंदर इंसर्ट कर लिया जाता है, ठीक उसी तरह यह कंडोम भी वैजाइना में अंदर की तरफ इंसर्ट किया जाता है।

2. कंडोम के बंद छोर से अंदर बनी रिंग के किनारों को खोलें और इसे धीरे-धीरे वे जाइना में अंदर की तरफ स्लाइड करें। जितना हो सके रिंग को अंदर की तरफ धक्का दें और यह ध्यान रखें कि कंडोम मुड़े नहीं।

3. कंडोम की बाहरी रिंग आपकी वेजाइना से लगभग 1 इंच बाहर ही होनी चाहिए। इसी रिंग को पकड़ कर बाद में कंडोम को बाहर निकाला जाता है। और अगर ऐसा हो गया है तो समझ लीजिए कि आपने इसे सही लगाया है।

अब लगा तो लिया लेकिन इसे निकालना कैसे है? यह भी तो जानना होगा आपको? डॉ तान्या के अनुसार इस तरह निकालें फीमेल कंडोम-

यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्पर्म कंडोम से बाहर ना गिर जाए, कंडोम लगाते वक्त जो रिंग आपने बाहर की तरह रहने दी थी, उसे हाथ से पकड़ लें और पकड़ते हुए धीरे से टि्वस्ट करके कंडोम को बाहर की ओर खींच लें।

फीमेल कंडोम इस्तेमाल करते समय इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें


1.सेक्स के दौरान, यह पता करने के लिए कि पेनिस कंडोम के अंदर है या नहीं, कंडोम को अपनी वेजाइना की वॉल्स के अपोज़िट आप समय-समय पर हिला कर चेक कर सकती हैं। ऐसा करने में कोई खतरा नहीं हैं।

2.कंडोम वेजाइना में आसानी से इंसर्ट हो जाए। इसके लिए आप उसकी बाहरी सतह पर ऑयल या वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे यह आसानी से अंदर स्लिप कर जाएगा और अनचाही आवाज़ भी नहीं करेगा।

3. एक कंडोम दो बार इस्तेमाल नहीं कर सकते।

4. हमेशा एक्सपायरी डेट देखकर ही कंडोम खरीदें। यदि एक्सपायरी डेट निकल चुकी होगी, तो हो सकता है इस्तेमाल के वक्त यह फट जाए।

5. इन्हें कभी फ्लश ना करें।
सेहत फीमेल कंडोम