Advertisment

Female Reporter Arrested In China: कोविड का कवरेज लेने पर चीनी पत्रकार को किया गया अरेस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Female Reporter Arrested In China: चीन के महिला जर्नलिस्ट ने वुहान में कोरोना के बारे में कवरेज करने पर उसे को किया गया गिरफ्तार।जिसके बाद महिला को मिली 4 साल की सजा।

जर्नलिस्ट महिला को कोरोना कवरेज लेने पर सुनाई गई 4 साल की सजा(Female Reporter Arrested In China)

चीन के जर्नलिस्ट को चीन के वुहान में कोरोना की प्रारंभिक प्रतिक्रिया का कवरेज लेने पर जेल में बंद किया गया। गिरफ्तार करने पर महिला पत्रकार पत्रकार भूख हड़ताल पर जाने के बाद मौत के करीब है। उसके परिवार ने कहा कि उसकी तत्काल रिहाई की जाए। 38 वर्षीय झांग झान कोरोना के महामारी के वजह से वुहान की हालत जानने और रिपोर्ट बनाने के लिए वुहान पहुंची थी।

Advertisment

कोरोना के दौरान चल रहे घटनाओं के बारे में वह अधिकारियों से सवाल पूछ रही थी और उसका कवरेज ले रही थी, जिसके बाद उसे किया गया गिरफ्तार। पत्रकार को गिरफ्तार करने के बाद 2020 के मई में 4 साल की सजा सुनाई गई, यह कहकर कि उन्होंने लोगों को भड़काया और झगड़े लगाएं। गिरफ्तार होने के बाद अभी झांग झान की हालत गंभीर है। गिरफ्तारी की खबर आने के बाद पत्रकार ने उपोषण किया जिसके वजह से उसे ट्यूब द्वारा जबरदस्ती खाना खिलाना पड़ा। पत्रकार के भाई ने यह ट्वीट किया कि उसकी बहन झांग झान की हालत बहुत गंभीर है और वह ज्यादा दिन जी नहीं पाएगी। उसकी हालत इतनी खराब होने की वजह से वह इस ठंडी के मौसम में नहीं जी पाएगी क्योंकि वह बहुत कमजोर हो चुकी है ऐसा उनके भाई ने कहा।

लोग आंदोलन कर दे रहे है पत्रकार झांग झान का साथ



Advertisment

झांग झान को गिरफ्तार करने के बाद लोगों में आक्रोश जागा। लोगों के हिसाब से सच्चाई का पता लगाना यह कोई अपराध नहीं है जिसके लिए पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। उनके हिसाब से यह ह्यूमन राइट्स के खिलाफ अटैक है। महिला पत्रकार की हालत इतनी खराब है कि उनसे अभी चलना भी नहीं हो रहा है। आरएसएफ ईस्ट ब्यूरो के हेड सेड्रिक अलवियानी ने इंटरनेशनल कम्युनिटी को चाइनीस रेगिम पर जान की रिहाई के लिए प्रेशर डालना की बात की क्योंकि उसकी रिहाई हो, ताकि उसकी जान बचें।









न्यूज़
Advertisment