Advertisment

नारीवाद से जुड़ी 5 गलतफ़हमियाँ

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पढ़िये नारीवाद से जुड़ी गलत फ़हमियाँ क्या हैं -


1. "नारीवाद पुरुष विरोधी विचारधारा है "

Advertisment

कई लोग नारीवाद पर ये आरोप लगाते हैं कि ये एक पुरुष विरोधी विचारधारा है जबकि यह तो पुरुषों पर हो रहे पितृसत्ता के अत्याचारों की भी बात करता है। यह मानना गलत है कि नारीवादी महिलाएँ पुरुषों से नफ़रत करती हैं और उनसे बदला लेना चाहती हैं। नारीवाद तो केवल लैंगिक समानता की माँग करता है। ये सच है कि हमारे समाज में पुरुषों को कुछ विशेषाधिकार मिले हैं, जिसका नारीवाद विरोध करता है, लेकिन इन प्रिविलेजेस का ताल्लुक प्रितृसत्ता से है, पुरुषों से नहीं। नारीवाद इस बात को समझता है कि पुरुष भी पितृसत्ता का शिकार हैं और उन्हें भी अपनी लड़ाई में शामिल करने की बात करता है।

2. "नारीवाद केवल स्त्रियों के लिए है"

Advertisment

नारीवाद की शुरुआत भले ही महिलाओं के उत्थान के लिए हुई हो लेकिन समय के साथ ये विचारधारा समावेशी (intersectional) बन चुकी है। आज नारीवाद समाज के हर उस व्यक्ति की आवाज़ उठाता है जो लिंग, धर्म, जाति, रंग या क्लास की वजह से भेद-भाव का शिकार हुआ है। नारीवाद हर जेंडर की बात करता है क्योंकि पितृसत्ता ने केवल स्त्रियों को ही नहीं बल्कि पुरुष, ट्रांसजेंडर्स इत्यादि को भी अपना शिकार बनाया है।

3. "नारीवाद मातृसत्ता लाने की बात करता है"

Advertisment

नारीवाद पितृसत्ता को ख़त्म करके समानता लाने की बात करता है। महिलाओं की सत्ता स्थापित करना नारीवाद का गोल नहीं है। इस विचारधारा की माँग केवल इतनी है कि हमारे सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनैतिक संस्थाओं में महिलाओं की भी बराबर की भागीदारी हो। नारीवाद सभी जेंडर्स को उनके बराबरी के हक दिलाने की ओर बढ़ाया गया एक कदम है। यह एक आंदोलन है जो लिंग के आधार पर हो रहे भेद-भाव को समाप्त करके लैंगिक समानता लाने की वकालत करता है इसलिए इसे मातृसत्ता से जोड़ना गलत है।

4. "नारीवादी बनने के लिए ऐसा दिखना पड़ता है"

Advertisment

कई लोगों के मन में नारीवादी स्त्री की एक तस्वीर बनी हुई है। यदि किसी से सवाल किया जाए कि एक नारीवादी कैसी दिखती है तो जवाब आता है कि ख़ुद को नारीवादी कहने वाली स्त्रियाँ अक्सर छोटे बाल रखती हैं, मॉडर्न कपड़े पहनती हैं, लिपस्टिक लगाती हैं इत्यादि। ये सोच बिल्कुल गलत है। दुनिया की कोई भी स्त्री नारीवादी हो सकती है चाहे वो बिंदी लगाती हो या सलवार सूट पहनती हो क्योंकि नारीवाद विचारों के माध्यम से इंसान के जीवन जीने का तरीका बनता है, वेशभूषा के माध्यम से नहीं।

5. "नारीवाद परिवार के संस्था पर खतरा है"

Advertisment

ज़्यादातर लोग इस बात पर विश्वास करते है नारीवादी महिलाएँ हमेशा परिवार की संस्था का विरोध करती हैं। इस गलतफहमी के चलते लोगों ने नारीवादियों का विरोध करना भी शुरू कर दिया है। आपको इंटरनेट पर कई ऐसी फोटोज़ मिल जाएँगी जिसमें पुरुष बैनर लिए खड़े हैं और बैनर में लिखा हुआ है "वी वॉन्ट फैमिली, नॉट फेमिनिस्ट्स"। ये धारणा गलत है। नारीवाद सिर्फ़ परिवार के पितृसत्तात्मक ढाँचे के खिलाफ़ है जो पुरुष को घर का मालिक बनाता है और स्त्री को ग़ुलाम। इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि एक नारीवादी परिवार की संस्था का विरोध करती है, बल्कि नारीवाद तो परिवार के स्कोप को वाइड बनाता है।
फेमिनिज्म नारीवाद से जुड़ी गलतफ़हमियाँ
Advertisment