Film Based On Women Warriors: बॉलीवुड में वोमेन ओरिएंटेड फिल्म्स बनती तो है जिसमें औरत से जुड़ी गलत धारणाओं को तोड़ने की कोशिश की जाती है पर अगर बायोपिक की बात की जाए तो वोमेन वारियर को साइड कर दिया जाता है या उनके ज़ज़्बे, हिम्मत को साइड कर उनकी लव स्टोरी पर फोकस किया जाता है क्योंकि यहीं तो बिकता है, लव स्टोरी, माचो मैन और अबला नारी। ऐसे में कुछ वीमेन वारियर की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्में जिनमें उनपर और उनकी लाइफ पर फोकस की गया है और उनकी स्टोरी बयां की गयी है।
1. मणिकर्णिका- थी क्वीन ऑफ़ झाँसी
बायोग्राफिकल पीरियड ड्रामा में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनौत ने निभाया है। रानी लक्ष्मीबाई को कौन नहीं जानता, अंग्रेज़ो के खिलाफ जंग शुरू करने वाली पहली औरत थी, क्वीन ऑफ़ झाँसी से एक योद्धा बनने को सफर को दर्शाती फिल्म देखने लायक है।
2. राज़ी
2018 में आई फीमेल लीड ब्लॉकबस्टर फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। भारत की एक कश्मीरी जासूस जिसे इंडिया-पाकिस्तान वॉर 1971 के समय पाकिस्तान में मिशन पर भेजा गया जहाँ उसने पाकिस्तानी अफसर से शादी की। इस फिल्म में सहमत खान कश्मीरी स्पाई का रोल अलिया भट्ट ने निभाया है।
3. नीरजा
ट्रू स्टोरी पर बेस्ड एक और बायोग्राफिकल थ्रिलर जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा बनोट ने प्लेन हाईजैक को बहुत बहादुरी से रोका। टेरिरिस्ट अटैक को रोकते हुए और पैसेंजर्स की जान बचाते हुए उनकी मौत हो गयी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और सोनम कपूर की परफॉरमेंस को काफी सरहाना मिली।
4. गुंजन सक्सेना - कारगिल गर्ल
गुंजन सक्सेना इंडियन एयर फाॅर्स पायलट और वॉर जोन में जाने वाली पहली औरत थी वो भी तब जब महिला अधिकारी का बोल बाला नहीं था। 1999 की कारगिल वॉर व गुंजन सक्सेना की ज़िन्दगी के इर्द गिर्द बनी यह फिल्म हालांकि थोड़ी काल्पनिक है। इंटरेस्ट बनाने के लिए थोड़ा ड्रामा शामिल भी है।
5. बाजिराव मस्तानी
निडर मुग़ल राजकुमारी और बाजीराव की दूसरी पत्नी का फिल्म में किरदार दीपिका पादुकोण ने प्ले किया। जिन्होंने बहुत ही शान से योद्धा के रूप को प्रस्तुत किया, दीपिका का तलवार चलाने वाला सीन जहाँ उनके एक हाथ में बच्चा था, उसने सभी की अटेंशन थाम ली थी। यह फिल्म पेशवा बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी पर बेस्ड है।