Advertisment

Film Bhoot Police Trailer Out : सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

Film Bhoot Police Trailer Out - बॉलीवुड की आने वाली नयी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। दो दिन पहले ही 16 अगस्त को इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था और उस दिन सैफ अली खान का 51st बर्थडे भी था। Bhoot Police Film के लिए लोग बहुत समय से इंतज़ार कर रहे हैं और अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म को अभी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा और इसकी रिलीज़ डेट 17 सितम्बर को फाइनल की गयी है।

Advertisment

Film Bhoot Police Trailer Out



इस फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में मुख्य किरदारों में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीज, जावेद जाफरी और अर्जुन कपूर हैं। ट्रेलर रिलीज़ के बाद अब फैंस फिल्म रिलीज़ होने का वेट कर रहे हैं। इस फिल्म की स्टोरी और कांसेप्ट थोड़ी हटकर है और इस में लव स्टोरी वगेरा कम ही है। यह फिल्म का कांसेप्ट थोड़ा थोड़ा श्रद्धा कपूर की फिल्म "स्त्री" के जैसा है।
Advertisment


Bhoot Police Film के ट्रेलर में क्या है?



Bhoot Police के ट्रेलर से इस फिल्म की स्टोरी साफ़ साफ़ समझ आ रही है। इस फिल्म में सैफ और अर्जुन कपूर भूत पकड़ने वाले का रोल प्ले करते हैं। फिल्म में सैफ और अर्जुन, विभूती और चिरौंजी का रोल निभा रहे हैं। यह इस फिल्म में एक वैन में दिखते हैं और जंगल वगेरा से निकलते हुए
Advertisment
भूत पकड़ते हैं। बाद में फिल्म में यह यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस से भी मिल लेते हैं। यह फिल्म भूत, कॉमेडी और अन्धविश्वास के आस पास घूमती है। इस में आप एक ही समय पर ड़रे भी होंगे और हस भी रहे होंगे। फिल्म में यह अलग अलग तरीके की किताबें पड़ते और भूतों के लिए पूजा पाठ करते नज़र आते हैं।

Bhoot Police Film आप कहाँ देख सकते हैं?

Advertisment


इस फिल्म की शूटिंग 2020 में नवंबर में चालू हुई थी वो भी हिमाचल प्रदेश में । पहले इसको थिएटर में रिलीज़ करने का सोचा गया था लेकिन अब कोरोना के कारन इसको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म की रिलीज़ डेट 17 सितम्बर को फाइनल की गयी है और इसके लिए सभी फैंस वेट कर रहे हैं।



#एंटरटेनमेंट
Advertisment