Call My Agent Release Date: जानिए कब और कहाँ देखें कॉल माय एजेंट फिल्म, 29 अक्टूबर को OTT पर होगी रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या है कॉल माय एजेंट फिल्म की कहानी?


यह नेटफ्लिक्स पर आने वाली है इसका टीचर 26 अगस्त को लॉन्च हो चुका है। इस सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस सीरीज में कई नामी कलाकार है जो पहले भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। इस सीरीज को अब्बास और हुसैन दलाल ने लिखा है। जबकि इस वेब सीरीज का दिग्दर्शन शाद अली ने किया है। इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देने के लिए फराह खान, रिचा चड्डा, लारा दत्ता, अली फैज़ल, दिया मिर्ज़ा और जैकी श्रॉफ आएंगे।

कब और कहाँ देखें कॉल माय एजेंट फिल्म? Call My Agent Release Date


यह फिल्म 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी और इसे सब्सक्रिप्शन वाले लोग देख सकते हैं । इस वेब सीरीज की कहानी टैलेंटेड एजेंट के इर्द गिर्द घूमती है। जब एजेंसी के संस्थापक की मृत्यु हो जाती है तो एजेंसी को बंद होने से बचाने के लिए सारे एजेंट अपना अहंकार भूल कर भावनाओं को दिखा कर काम करते हैं। इस सीरीज में आयुष मेहरा मुख्य किरदार निभाने वाले हैं।

इससे पहले ऐसी एक सीरीज फ्रेंच में बन चुकी है जो कि पेरिस में स्थित एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। उसमें सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अपनी कंपनी को बचाने के लिए एजेंट दुश्मनों का सामना करते हैं। इस सीरीज में कई नामी कलाकार है जो पहले भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। कॉल माय एजेंट वेब सीरीज में सोनी राजदान ,रजत कपूर और आहना कुमार नजर आने वाले हैं। कॉल माय एजेंट ये वेब सीरीज फ्रेंच सीरीज “डिक्स पोर सैंट” पर बनाई गई है। इस फ्रेंच सीरीज को भारतीय सीरीज में तब्दील किया गया है।
एंटरटेनमेंट