फिल्म स्टार्स जिनके नाम Guinness Book Of World Record में दर्ज है, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

author-image
Swati Bundela
New Update


Guinness Book Of World Record: बॉलीवुड के एक्टर्स की सक्सेस स्टोरी के बारे में सब जानते है आज वो जिस मुकाम पर है शौहरत उनके कदम चुम रही है। उनकी एक्टिंग, स्टाइल, ब्यूटी की वजह से सब उनके दीवाने है पर क्या आप जानते है कुछ चुनिंदा एक्टर्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाया है। आईए जानते है उनके बारे में-

1. कैटरीना कैफ

Advertisment

कैट के निक नेम से मशहूर कैटरीना का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 2013 में दर्ज हुआ, उन्होंने उस साल बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 63.75 करोड़ की कमाई कर सबसे "ज़्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस" बनी।

2. सोनाक्षी सिन्हा

दबंग गर्ल के नाम से फेमस सोनाक्षी सिन्हा ने "नेल पेंटिंग प्रतियोगिता" में हिस्सा लेकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। वह कम्पटीशन खुद में वर्ल्ड रिकॉर्ड था क्योंकि उसमें पहली बार 1328 महिलाओं ने एकसाथ नेल पेंट लगाया। यह प्रतियोगिता 2016 में वुमन डे पर हुई थी।

3. आशा भोसले

मशहूर सिंगर जो लगभग 12,000 से ज़्यादा गाने गा चुकी है और यहीं नहीं अलग-अलग भाषाओं जैसे मराठी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी, तमिल आदि समेत 20 भाषाओं में गाना गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। वह पहली भारीतय महिला है जिनका नाम ग्रैमी अवार्ड्स के लिए 1997 में नॉमिनेट हुआ था।

4. ललिता पवार

Advertisment

12 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड व फिल्मी जगत में कदम रखने वाली ललिता पवार ने लगातार सबसे लंबे समय तक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 70 साल की उम्र तक काम कर चुकी ललिता ने 700 से भी ज़्यादा फिल्मों में अभिनय किया। वह पहली ऐसी एक्ट्रेस थी जिनका एक्टिंग करियर इतना लंबा चला।

5. अभिषेक बच्चन

कम ही लोगों को पता है कि अभिषेक बच्चन का नाम भी गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। अभिषेक बच्चन, "दिल्ली-6" की प्रमोशन के लिए 7 शहरों में नज़र आए और वो भी 12 घंटो के अंदर। इसलिए अभिषेक के नाम 12 घंटो के भीतर सबसे ज़्यादा पब्लिक अपीयरेंस देने वाले एक्टर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।


एंटरटेनमेंट