Advertisment

मेरे लिए फ़ाइनेंशियल इंडिपेंडेंस बहुत ज़रूरी है, ये हैं 5 कारण।

author-image
Swati Bundela
New Update
 सुप्रीम कोर्ट का भी यही मन्ना है की सम्पत्ति बेटेऔर बेटी मे बराबर हिस्से मे बाँटी जाए इस से महिलाओं मे आत्मविश्वास आता और उन्हें किसी और पर डिपेंड होने की  जरुरत नहीं पड़ती।  हमारे  समाज के अनुसार एक महिला शादी से पहले अपने फादर पर निर्भर होती है और शादी के बाद अपने हस्बैंड पर और हस्बैंड के मरने के बाद अपने बेटे पर। इस तरीके की मानसिकता को तोड़ने के लिए जरुरत है विमेंस का खुद पर फ़ाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना। इसके कही कारण है जैसे की :
Advertisment


 


Advertisment

1) महिलाएँ असहाय महसूस नहीं करेंगीं



 
Advertisment


विमेंस को भरोसा रहेगा की उनको हर समय किसी के कंधे पर टंगने  की जरुरत नहीं  है। बचपन से जिस प्रकार उनके फादर सपोर्ट रहे है अब वो सपोर्ट वो खुदके लिए खुद बन सकती है।


Advertisment
 


2) खुद के फैसले खुद ले सकेंगीं

Advertisment


 


Advertisment
जब विमेंस किसी पर फ़ाइनेंशियली निर्भर नहीं रहेंगीं तो वो खुद के निर्णय बिना किसी दवाब के ले सकेंगीं इस से उनकी सेल्फ -ग्रोथ  होगी और वो और मजबूत बनेंगीं ।


 
Advertisment


3) कठिन समय की तैयारी के लिए 



 


लाइफ मे कभी भी कुछ भी हो सकता है कभी अच्छा तो कभी बुरा लेकिन अगर आप खुदपर निर्भर है तो आप अपने कठिन समय में मजबूती से लड़ सकेंगे बिना किसी के आगे हाँथ फैलाय  इससे आपके बच्चो पर भी अच्छा असर होगा।


 


4) फैमिली में आपका भी होगा सहयोग 



 


आजकल  की दौड़ती - भागती तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी मई एक आदमी का घर चलाना कभी कभी मुश्किल हो सकता है ऐसे मे  अगर विमेंस भी पैसे कमाती  है तो घर चलना काफी सरल हो जाता है।


 


5) अपनी लाइफ अपने तरीके से जी सकेंगीं 



 


जब महिलाएँ फ़ाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होंगीं तो वो अपनी लाइफ अपने तरीके से बिना किसी रोक टोक के जी सकती है और अगर उनकी मैरिड  लाइफ मे  कोई प्रॉब्लम है तो वो फाइनेंसियल प्रॉब्लम के बारे मे  बिना सोचे डाइवोर्स ले सकेंगीं इस से उनका खुद पर विश्वास बड़ेगा।






#Inspirational Women
Advertisment