पहली बार माता-पिता बने हैं तो इन गलतियों से बचें, जानें खास 4 पेरेंटिंग टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update


माता-पिता बनना एक चल्लेंजिंग काम होने के साथ ख़ुशी की बात भी बात है| पार्टनर से आप पेरेंट्स बन जाते हैं |आप दोनों के जीवन में एक नया फेजआ जाता है |कई बार यह मां के लिए परेशानी वाली बात बन जाती है, जब पिता अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं समझते हैं |ऐसे में कई मां निराश और परेशान होने लगती हैं| इन परेशानियों से बचने के लिए हम यहां पर पहली बार पेरेंट्स बनने वालो के लिए कुछ खास पेरेंट्स टिप्स दे रहे हैं. first time parents tips hindi

Advertisment




1.मां की नींद जरूरी है -





मां का ख्याल रखने की जिम्मेदारी बच्चे के पिता को उठानी चाहिए| मां अगर ठीक से नहीं सो पाती हैं तो इसका असर बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ता है|जब आप पहली बार पेरेंट्स बन गये हैं तो आपको बच्चे के साथ खुद का भी ख्याल रखना है| माता-पिता दोनों को अपनी अच्छी सेहत के लिए डेली डाइट, एक्सरसाइज और नींद का पूरा ध्यान रखना चाहिए| आप दोनों लोग स्वस्थ रहेंगे तो आपका बच्चा भी हेल्दी रहेगा|





2.एक दूसरे की हेल्प करें -





पहली बार माता-पिता बनने वाले दोनों लोगों को एक दूसरे की हेल्प करनी चाहिए| यह बच्चे के स्वास्थ्य से लेकर दिलो-दिमाग पर असर डालता है |मां को विशेष देखभाल की जरूरत होती है |घर-परिवार के सदस्य अगर साथ में हैं तो उनकी हेल्प ली जा सकती है| अगर आप दोनों ही हैं तो किसी असिस्टेंट को भी रख सकते हैं| यह बहुत जरूरी है, कम से कम 6 महीने तक तो यह बहुत जरूरी है|





3.कभी भी कठोर न बनें -





पहली बार मां बनने पर बच्चे के पालन-पोषण में कुछ परेशानियां आती हैं |बच्चा लगातार रो रहा है, तो मां परेशान होकर कठोर होने लगती है | बच्चे की परेशानी को शांति के साथ सुलझाना है| यह आपके स्वास्थ्य और बच्चे के विकास के लिए बहुत जरूरी है|

Advertisment




4.नेचर पर भरोसा रखें





हम सबको पालन-पोषण की सीख नेचर से लेनी चाहिए|अपने स्वभाव को नेचर की तरह बनाएं और माता-पिता मिलकर बच्चे के डेवलपमेंट को शांति के साथ आगे बढ़ाते रहें|first time parents tips hindi


पेरेंटिंग