New Update
जानिए पहली बार सेक्स करते वक्त ध्यान में रखने वाली बातें (first time sex hindi)
1. इसलिए नहीं कि अब आपकी उम्र सही है
पहली बार किसी के साथ फिज़िकल होने का फैसला आप इस आधार पर ना लें कि अब आपकी उम्र सही है। उम्र सही होने का यह मतलब नहीं है कि आप किसी के साथ भी शारीरिक संबंध बना सकती हैं। जब आपको लगता है कि आपकी बॉडी किसी व्यक्ति के साथ इंटिमेट होने के लिए सक्षम है, तब यह पूरी तरह आपका फैसला है कि आपको कब सेक्शुअल लाइफ शुरू करनी है।
2. बाकी सभी से प्रभावित ना हों
आपके सभी दोस्त इस माइलस्टोन को पार कर चुके हैं और आप नहीं? इस बारे में आपने सोचा ज़रूर होगा, लेकिन ऐसा ना सोचें कि आपको यह कदम इसलिए उठाना है क्योंकि आपके दोस्त या पीयर्स ऐसा कर चुके हैं। बाकी लोगों से प्रभावित होकर जल्दबाज़ी में कोई फैसला ना लें।
3. यह फैसला सिर्फ इसलिए ना लें क्योंकि आपका पार्टनर चाहता है
जब हम प्यार में होते हैं तो हम बहुत सी चीजें अपने पार्टनर के लिए करते हैं। लेकिन अगर बात सेक्स की हो तो जरूरी है कि आप यह तभी करें जब आप भी ऐसा ही चाहती हों। केवल आपके पार्टनर का यह चाहना पर्याप्त नहीं है और आप सिर्फ उसके दबाव में यह फैसला ना लें।
4. सिर्फ उत्सुकता के लिए सेक्स ना करें
हर चीज को लेकर हमारे दिमाग में एक उत्सुकता होती है, लेकिन केवल इसी वजह से ही आप किसी के साथ फिजिकल होने का फैसला नहीं कर सकती हैं। इसलिए केवल अपनी जिज्ञासा या उत्सुकता को शांत करने के लिए सेक्स करने का निर्णय ना करें।
5. शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार होने पर ही यह फैसला लें
सेक्स के लिए तैयार होने का मतलब है कि आप जिस इंसान के साथ अपनी जिंदगी का यह महत्वपूर्ण समय शेयर करना चाहती हैं, क्या वह इसके लायक है? क्या आप दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं?, क्या आप उन्हें लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं?, क्या आप उन पर भरोसा कर सकती हैं?, ये सभी सवाल खुद से करें और तब यह महत्वपूर्ण फैसला लें।
ये हैं कुछ अहम और ज़रूरी पहली बार सेक्स करते वक्त ध्यान में रखने वाली बातें