Advertisment

घर पर बोर हो रहे हैं? इन हॉब्बीस का लुफ़्त उठाएं!

author-image
Swati Bundela
New Update
याद है वह समय, जब हम स्कूल में, कॉलेज में, या जॉब करते वक़्त यह सोचा करते थे की काश छुट्टियाँ मिल जाए? काश हम घर में ही रह सकते? अब, कोरोनावायरस के चलते वह समय आ चुका है। कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है, और भारत में यह अभी दूसरी स्टेज पर है।

Advertisment


ऐसे में, एहतियात बरतने के लिए अभी सब लोगों को घर पर रहने की और घर से ही काम करने की सलाह दी गई है। स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर, मॉल - सब बंद हो चुके हैं। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी 22 मार्च 2020 को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने को कहा है, जिसका यह मतलब है कि जब तक कोई बेहद ज़रूरी काम ना हो, सभी लोग घर पर ही रहेंगे।



लेकिन घर पर रहते-रहते, आप बोर नहीं हो जाएंगे? माना आप काम करेंगे, पर जब बोरियत महसूस होगी, तब क्या? ऐसे में, सबसे बढ़िया है कि आप अपनी कोई हॉबी ही पूरी कर लें! अब अगर आपके मन में कोई अच्छी हॉबी नहीं याद आ रही, तो यह लीजिये हमारी ओर से 5 सुझाव:
Advertisment


1. लिखना शुरू करें



अगर आपको लिखने का शौंक है, तो आप इन दिनों कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं, और यही नहीं, ऐसे कई कम्पीटीशन्स भी होते हैं जहां आप अपनी रचनाएं भेज कर अलग-अलग इनाम पा सकते हैं।
Advertisment


2. पेंटिंग या ड्राइंग करें



आप इस समय ड्राइंग पेंटिंग आदि करके ना सिर्फ यह समय बिता सकते हैं, बल्कि यह काफी अच्छे स्ट्रेस रिलीवर भी हैं।
Advertisment


3. घर सजाएं



इससे ना सिर्फ आपका टाइमपास होगा, बल्कि आपका घर भी सज जाएगा। यही नहीं, जिस घर को आप रोज़-रोज़ देखकर बोर हो गए होंगे, उसे एक न्या लुक भी मिल जाएगा।
Advertisment


4. कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाए



गिटार, पिआनो, बांसुरी - आपको जो पसंद है वह बजाइये। इसे ना सिर्फ आपका स्ट्रेस कम होगा, बल्कि आपके आस पास वाले लोगों को भी पॉजिटिव महसूस होगा।
Advertisment


5. नई-नई रेसिपीज़ आज़माएँ



क्या आप भी एक फूडी हैं? अगर हाँ, तो यह सही मौका है अपने बिज़ी स्केड्यूल से टाइम निकाल कर कुछ नए ज़ायके चखने का। तो अपने आदर के शेफ को जगाइए, और लग जाइये काम पर!
सेहत
Advertisment