Five Rocking Brides: पांच दुल्हनें ब्राइड्स जिन्होंने अपनी शादी में धूम मचाई

author-image
Swati Bundela
New Update


Five Rocking Brides: शादी के समय आपने अक्सर दुल्हन को रोते हुए, चुप-चाप शांति से रस्में निभाते हुए देखा होगा और यह समाज का नियम भी रहा है लड़की शांत, कम बोलती हुई ही अच्छी लगती है पर आज समय बदल रहा है हर किसी को अपने भाव प्रकट करने की आज़ादी है चाहे कोई कुछ भी कहे, ऐसे में अपनी शादी में खुश न हुए तो क्या हुए चाहे वह लड़की क्यों न हो।

Advertisment

1. अनुष्का गुहा

अनुष्का गुहा बिहार से है और इंडिगो एयरलाइन्स में एयर होस्टेस है। अनुष्का शादी में घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर मंडप पर पहुँची। इस इस दृश्य को सिर्फ अनुष्का ने ही नहीं बल्कि सभी ने खूब एन्जॉय किया। वह बैंड पार्टी के संग अलग अलग गानों पर थिरकती हुई भी नजर आई।

2. तान्या गुप्ता

तान्या गुप्ता एक एक्ट्रेस है जिन्होंने शादी के फेरे लेने के बाद एन्जॉय करने के लिए लहंगे में ही अपने दोस्तों के साथ नाईट क्लब चली गयी। हालांकि यह प्लान नहीं था पर तान्या खुश थी कि वो समाज के स्टीरियोटाइप्स को बख़ूबी तोड़ रही है। उन्होंने पूरे ब्राइड स्वैग में पब में एंट्री ली और सब की नजरें उनकी तरफ थी।

3. सोनम कपूर

जब सोनम कपूर की शादी की फोटोज वायरल हुई तो लोगों ने उनकी बिदाई की फोटोज को काफी सराहा और कुछ ने बातें की। बिदाई के समय वह ख़ुशी से और चेहरे पर मुस्कराहट रखकर रस्में कर रही थी। शादी करके आप भले ही अपना घर छोड़ रहे है पर दूसरे घर में खुशियाँ बिखेरने जा रहे है।

Advertisment

4. अनुष्का शर्मा

लड़की का बिदाई के समय गले लगकर रोना यह दर्शाता है कि उसे अपना घर, परिवार छोड़ने का गम है पर बिदाई हमेशा गम में हो ज़रूरी नहीं। ख़ुशी से साथ बाय कहना सकारात्मकता बनाएं रखना, नए जीवन की शुरुआत के बारे में सोच कर खुश होना भी बिदाई की रस्मों में शामिल हो सकता है और ऐसा ही अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी पर किया।

5. मौनी रॉय

27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली मौनी रॉय की हल्दी और मेहंदी की डांस वीडियोस काफी वायरल हो रही है। वह बॉलीवुड के हिंदी गानों पर खूब एन्जॉय करती नज़र आयी है। शादी में आए सभी मेहमान उनके साथ गानों पर पैर थिरकाते नज़र आ रहे है जो इस बात को बहुत अच्छे से नकारता है कि शादी के समय लड़की को सो कॉल्ड सोफिस्टिकेटेड होना चाहिए।


सोसाइटी