गौरी खान ने शेयर किया शाहरुख खान के ऑफिस का लुक, कहा इसे डिजाइन करना था बेहद दिलचस्प

author-image
Swati Bundela
New Update
शाहरुख खान की पत्नी होने के साथ गौरी ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है। gauri khan social media post in hindi

बीते दिन, गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर अपने पति शाहरुख खान के रेड चिलीज़ (Red Chillies) ऑफिस की फ़ोटोज़ शेयर की। और लिखा - ''लॉकडाउन में शाहरुख खान के रेड चिलीज़ ऑफिस को डिजाइन करने का अनुभव बेहद शानदार रहा।'' इसी के साथ गौरी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में रेड चिलीज़ ऑफिस के लुक से जुड़ी भी कई बातें शेयर की। gauri khan social media post in hindi

50 सबसे शक्तिशाली महिलाओ की लिस्ट में आ चुका है गौरी खान का नाम :


गौरी के इंटीरियर डिजाइनिंग के काम में, उनके हाई-क्लास ग्राहकों की लिस्ट में मुकेश अंबानी, Italian डिजाइनर रोबरतो केवली, बॉलीवुड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बेहद बड़े नाम शामिल है। 2018 की फॉर्चून मैगजीन में 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओ की लिस्ट में भी गौरी का नाम आ चुका है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) नाम के एक प्रोडक्शन हाउस (Production House) की गौरी को-प्रडूसर (Co-Producer) और को-चेयरपर्सन (Co-Chairperson) भी है। इस प्रोडक्शन हाउस को गौरी और उनके पति शाहरुख खान ने 2001 में बनाया था।

गौरी खान एक लेखिका भी हैं। गौरी ने अपने लेखन जीवन की शुरुवात अपनी किताब – My Life In Design से की। यह किताब 2021 में रिलीज होगी और गौरी के डिज़ाइनिंग करियर के experience पर होगी। इस किताब के माध्यम से इस क्षेत्र में आने वाले नए डिज़ाइनर्स को रोचक जानकारियाँ मिलेंगी।

एक सामान्य आर्मी परिवार की गौरी ने, अपनी कॉलेज की शिक्षा, दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College) से की है। शाहरुख खान से उनकी मुलाकात 1984 में दिल्ली मे हुई, तब शाहरुख बॉलीवुड का जाना-माना नाम नहीं थे। शाहरुख और गौरी 1991 में शादी कर, हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। आज इनके तीन बच्चे भी है- आर्यन, सुहाना और अब्राम।



gauri khan social media post in hindi