/hindi/media/post_banners/Uc5uAr8pBbkfWoLs2VO7.jpg)
Gehraiyaan Trailer Release Date: दीपिका की आने वाली फिल्म गहराइयाँ को लेकर सभी अभी बहुत एक्साइटेड हैं। यह फिल्म OTT पर रिलीज़ होने वाली है और इस फिल्म की रिलीज़ डेट 11 फरवरी है। लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर अभी तक रेलसे नहीं हुआ है।
यह फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं और इससे पहले इन्होंने "एक मैं और एक तू" और "कपूर & संस" फिल्म की है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ साथ अनन्य पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी हैं।
दीपिका पादुकोण की गहराइयाँ फिल्म का ट्रेलर कब होगा रिलीज़?
यह फिल्म मॉडर्न लव के ऊपर बनी है। इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ हो सकता है। पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण से पोस्टपोन कर दी गयी थी। दीपिका ने अपने बर्थडे के दिन गहराइयाँ की रिलीज़ डेट सभी को बताई और यह गिफ्ट दिया। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी और अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे देख सकते हैं।
दीपिका पादुकोण ने गहराइयाँ के डायरेक्टर को लेकर क्या कहा?
दीपिका ने बताया है कि कैसे डायरेक्टर बत्रा और संजय लीला भंसाली स्क्रिप्ट में और डायलाग में बदलाव करने देते हैं। इन्होंने बताया कि यह एक पेंसिल लेकर बैठती थी और अपने डायलाग को बदलती रहती थी। कुछ कुछ राइटर्स को ऐसा बिलकुल भी पसंद नहीं होता है कि कोई कुछ भी बदलाव करे दीपिका ने कहा जैसे कि कबीर है। शकुन और संजय के लिए डायलाग से ज्यादा फील जरुरी होता है।
अनन्या पांडे अपनी फिल्म गेहराईयां के लिए बहुत एक्ससाइटेड है। अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म ‘गेहराईयां’ से फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 14 जनवरी को, अनन्या पांडे ने मोनोकिनी पहने हुए अपनी बहुत ही हॉट तस्वीरें पोस्ट कीं और इसे गेहरियां के गाने के लिरिक्स के साथ कैप्शन दिया।
अनन्या पांडे फैशन और बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्रो कर रही है, बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर फैशनिस्टा के तौर पर उन्होंने अपनी पोजीशन बॉलीवुड में बनाई। इसके साथ फैंस उनकी आने वाली फिल्म ‘गेहराईयां’ देखने का इंतजार कर रहे हैं।